Search
Close this search box.

‘महाकुंभ में भी तो 50-60 लोग मरे थे’, बेंगलुरु भगदड़ पर ये क्या बोल गए CM सिद्धारमैया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

IPL 2025 में मिली जीत को सेलिब्रेट करने के लिए बेंगलुरु स्टेडियम में बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जहां, भगदड़ मच गई और कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी. ताजा अपडेट है कि 11 लोगों की मौत हो चुकी है और 33 घायलों का इलाज चल रहा है. इस हादसे के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसने लोगों का दिल दहला दिया है. इस बीच कर्नाटक के CM सिद्धारमैया का एक बयान सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. उन्होंने जवाब देते हुए महाकुंभ का जिक्र किया, जहां भगदड़ में कई लोगों ने अपनी जान गंवाई थी.

बेंगलुरु भगदड़ पर आया CM का बयान

बेंगलुरु में हुए दिल दहला देने वाले इस हादसे पर अब बयानबाजी शुरू हो गई है. कर्नाटक सरकार ने जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए क्रिकेट एसोसिएशन को जिम्मेदार ठहरा दिया है. प्रदेश के CM सिद्धारमैया ने BJP के सवालों पर पलटवार करते हुए कहा महाकुंभ का उदाहरण दे डाला.

पत्रकारों द्वारा पूछे जा रहे सवालों पर कर्नाटक CM भड़क गए और उन्होंने गुस्‍साते हुए कहा, ‘ऐसी घटनाएं कई जगह हुईं, कुंभ मेले में भी तो 50-60 लोग मर गए. मैंने आलोचना नहीं की. न मैंने ना मेरी सरकार ने उस वक्त कोई टिप्पणी की. पार्टी ने क्या बोला मैं उस पर कुछ नहीं कहना चाहता हूं.’

CM ने क्रिकेट एसोसिएशन को ठहराया जिम्मेदार

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3 जून को जब ट्रॉफी जीती, तब खबर आई थी कि 4 जून को बेंगलुरु में विक्ट्री परेड होगी. लेकिन, फिर रिपोर्ट्स के हवाले से जानकारी सामने आई की बेंगलुरु पुलिस ने विक्ट्री परेड कराने से इनकार कर दिया है, लेकिन फिर आरसीबी ने खुद जानकारी दी कि विक्ट्री परेड हो रही है और उसके बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम में भी कार्यक्रम आयोजित होगा. ऐसे में अब सीएम सिद्धारमैया ने क्रिकेट एसोसिएशन को इसका जिम्मेदार ठहराया है.

CM ने कहा, ‘क्रिकेट एसोसिएशन ने ये प्रोग्राम करवाया था इसके बारे में हमें नहीं बताया गया, हमने सरकार की ओर से विधानसभा के सामने प्रोग्राम करवाया था, वहां तो कुछ नहीं हुआ. वहां का प्रोग्राम अच्छी तरह संपन्न हुआ, आगे का कार्यक्रम क्रिकेट स्टेडियम में होगा, ऐसा हमें नहीं पता था, मैं तो वहां गया भी नहीं.’

admin
Author: admin

और पढ़ें