Search
Close this search box.

4000 फीट की ऊंचाई पर थी फ्लाइट, अचानक इंडिगो के प्लेन से टकराया गिद्ध, रांची में इमरजेंसी लैंडिग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

IndiGo Flight Emergency Landing: इंडिगो की एक फ्लाइट ने रांची में इमरजेंसी लैंडिंग की है. अधिकारियों ने कहा कि सोमवार (2 जून, 2025) को रांची जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट से 4000 फीट की ऊंचाई पर गिद्ध टकराया गया. गिद्ध के विमान से टकराने के बाद विमान को थोड़ा नुकसान हुआ, लेकिन कोई अनहोनी नहीं हुई.

रांची एयरपोर्ट के अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि घटना के दौरान इंडिगो की फ्लाइट में कुल 175 यात्री सवार थे. विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है. किसी भी यात्री को किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई है.

 

रांची एयरपोर्ट से 10 से 12 नॉटिकल मील दूर विमान के साथ हुई घटना- मौर्य

रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के डायरेक्टर आरआर मौर्य ने पीटीआई से कहा, “इंडिगो की फ्लाइट की रांची के करीब पहुंचने के बाद एक पक्षी से टक्कर हो गई. यह घटना के दौरान फ्लाइट एयरपोर्ट से करीब 10 से 12 नॉटिकल मील दूर और करीब तीन से चार हजार फीट की ऊंचाई पर थी.”

उन्होंने कहा, “इंडिगो का विमान पटना से रांची आ रही थी. इस दौरान विमान के गिद्ध के टकराने के बाद विमान के पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग की घोषणा की थी.”

दुर्घटना के बाद की जा रही नुकसान की जांच- मौर्य

एयरपोर्ट के निदेशक आरआर मोर्य ने कहा, “यह घटना सोमवार (2 जून, 2025) को दोपहर एक बजकर 14 मिनट पर घटी थी. हालांकि, 4000 फीट की ऊंचाई पर गिद्ध से टकराने के बाद विमान में एक डेंट पड़ गया है, लेकिन विमान में बैठे सभी यात्री सुरक्षित हैं. किसी भी यात्री को कोई क्षति नहीं पहुंची.”

उन्होंने यह भी कहा, “इस घटना के बाद से इंजीनियरों की टीम विमान को हुए नुकसान की जांच कर रही है.” वहीं, एक अन्य अधिकारी ने पीटीआई से कहा कि पटना से रांची आने के बाद इंडिगो की फ्लाइट पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता जाने के लिए शेड्यूल थी.

admin
Author: admin

और पढ़ें