नमस्कार, न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. आग मंगलवार यानी 27 मई है. देश में मानसून ने दस्तक दे दी है. इसके साथ ही केरल, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक समेत कई राज्यों में बारिश की शुरुआत हो चुकी है. मुंबई में मानसून की पहली बारिश ने ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. मायानगरी मुंबई के कई इलाकों में पानी भर गया. जिससे लोग परेशान हैं. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के भी कई इलाकों में जमकर बारिश होने की संभावना है.
आज के प्रमुख इवेंट्स
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का आज (मंगलवार) को दूसरा दिन है. आज पीएम मोदी गांधीनगर में आयोजित होने वाले गुजरात शहरी विकास की 20वीं वर्षगांठ समारोह में शामिल होंगे. ये कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा. इससे पहले पीएम मोदी सोमवार को गुजरात के दौरे पर पहुंचे थे. जहां कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
2. वहीं दिल्ली में मंगलवार शाम 6 बजे राष्ट्रपति भवन में पद्म पुरस्कार समारोह के दूसरे चरण का आयोजन किया जाएगा. जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 62 व्यक्तियों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित करेंगी.
3. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के महाराष्ट्र दौरे का आज आखिरी दिन है. मंगलवार को शाह नांदेड़ पहुंचेंगे. जहां वह कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.
4. वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत पर वाराणसी कोर्ट आज फैसला सुनाएगा. कांग्रेस नेता पर भगवान राम को लेकर विवादित बयान देने का आरोप है.
5. उधर जम्मू-कश्मीर सरकार मंगलवार को पहलगाम में कैबिनेट मीटिंग करेगी. यह पहली बार है जब उमर अब्दुल्ला सरकार की कैबिनेट बैठक राजधानी श्रीनगर या जम्मू के अलावा किसी दूसरे शहर में हो रही है.
6. वहीं अमेरिका में आज ट्रंप का गोल्डन कार्ड वीजा प्रोग्राम लॉन्च हो सकता है. इसके तहत 44 करोड़ रुपए में अमेरिका की नागरिकता खरीदने का प्रस्ताव है.
7. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 70वां मैच मंगलवार शाम 7.30 बजे लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां लखनऊ सुपर जाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू आमने सामने होंगी.
