Search
Close this search box.

Bareilly Accident: बरेली में भरभराकर गिरी ईंट भट्टे की दीवार गिरने से एक की मौत, 4 गंभीर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश के बरेली में शनिवार (22 मार्च) दोपहर को भीषण हादसा हो गया. रिपोर्ट के अनुसार यहां एक ईंट भट्टे की दीवार अचानक भरभराकर गिर गई, जिसमें कई मजदूरों के दबने की खबर है. बताया जा रहा है कि घटना में एक की मौत हो चुकी है. हालांकि, मौके पर बुलडोजर के जरिए तुरंत मलबा भी हटाना शुरू कर दिया, जिसमें अभी तक 4 घायलों की सचूना है.

कब हुआ था हादसा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिले के मीरगंज क्षेत्र के परौरा गांव के समीप नेशनल हाईवे किनारे ये घटना हुई है. यहां शनिवार को सुबह मजदूर भट्ठे में ईंटों की भराई कर रहे थे. तभी अचानक भट्ठे की एक गज चौड़ी कच्ची दीवार भरभराकर गिर गई और इसमें पांच मजदूर दब गए. इस घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. सूचना मिलते ही मौके पर थाना पुलिस पहुंच गई और मलबा हटाने के लिए जेसीबी व क्रेन ले आई और रेस्क्यू शुरू कर दिया.

दो घंटे तक चला रेस्क्यू

मजदूरों को निकालने के लिए दो घंटे तक रेस्क्यू चलाया गया, जिसमें बुलडोजर से मलबा हटाकर चार मजदूरों को बाहर निकाला गया. चारों गंभीर घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. पांचवें मजदूर की मौत हो गई, उसका शव करीब तीन घंटे बाद निकाला जा सका. वहीं घटना के बाद मजदूरों के परिजन आक्रोशित हो गए और हाईवे पर आकर जाम लगाने की कोशिश की. हालांकि, मौके पर मौजूद फोर्स ने भीड़ को हाईवे से हटाया और आगे की कार्रवाई में जुट गए.

admin
Author: admin

और पढ़ें