दिल्ली में इस बार फरवरी के महीने में ही अप्रैल-मई जैसी गर्मी फील होने लगा है. दिन के समय ज्यादा देर धूप में खड़े होने पर पसीने निकलने लगे हैं. तापमान 28 डिग्री तक पहुंच गया. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को भी सोमवार की तरह धूप निकलते ही लोग गर्मी से परेशान दिखाई देंगे.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान में 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक दिन के समय मौसम साफ रहेगा. तापमान में कमी के आसार नहीं हैं. 17 फरवरी तक न्यूनतम तापमान 11 से 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 से 27 डिग्री के बीच रहने की संभावना है.
फरवरी में मई वाली गर्मी
दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से 0.5 डिग्री कम है. जबकि अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो, सामान्य से 4.6 डिग्री ज्यादा है. सोमवार को दिन के समय आंशिक रूप से बादल छाया रहा. मौसम विभाग (आईएमडी) ने सुबह आठ बजे आद्रता का स्तर 97 प्रतिशत रहा.
तापमान में बढ़ोतरी की वजह क्या है?
इससे पहले रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में धूप खिलने और हवा की गति कम होने की वजह से तापमान 4 डिग्री बढ़कर 27.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस साल का सबसे ज्यादा तापमान था. हालांकि सोमवार को उससे भी ज्यादा 28 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
प्रदूषण से राहत की उम्मीद कम
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सोमवार को 263 रहा जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है. वायु गुणवत्ता के स्तर में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है. दिल्ली में 9 फरवरी को एक्यूआई) 227 दर्ज किया गया जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है. शनिवार को एक्यूआई ‘मध्यम’ श्रेणी में यानी 152 दर्ज किया गया था.
