Search
Close this search box.

‘पुष्पा 2’ समेत रडार पर आईं कई फिल्में, IT डिपार्टमेंट खंगाल रहा कमाई का चिट्ठा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आयकर विभाग ने अपनी छापेमारी का दूसरा दिन भी जारी रखा, जिसमें प्रमुख फिल्म प्रोडक्शन हाउज़ेस जैसे कि SVC, मैथ्री मूवी मेकर्स और मैंगो मीडिया के परिसरों में जांच की जा रही है. अधिकारियों ने इन फिल्म हाउसेज के तहत चल रहे वित्तीय लेन-देन और टैक्स रिटर्न्स में कुछ गड़बड़ियां पाई हैं, जिसके बाद ये छापेमारी की गई है. आयकर अधिकारियों के मुताबिक इस जांच का उद्देश्य उन अन-रिपोर्टेड लेन-देन और टैक्स संबंधी गड़बड़ियों का खुलासा करना है, जिन्हें फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग छिपा सकते थे.

आयकर विभाग के अधिकारियों ने उच्च-प्रोफाइल फिल्मों, खासकर ‘पुष्पा 2’ सहित अन्य प्रमुख फिल्मों के बजट और आय की जांच शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि विभाग इन फिल्मों से जुड़े वित्तीय लेन-देन की गहन जांच कर रहा है ताकि ये पता लगाया जा सके कि कहीं इनमें कोई टैक्स चोरी तो नहीं हुई है. पुष्पा 2 जैसी बड़ी बजट वाली फिल्मों में व्यापक वित्तीय एक्टिविटी होती हैं और आयकर विभाग को इनकी जांच करने में ये फिल्म अहम भूमिका निभा रही है.

आयकर रिटर्न्स में असंगतियां मिलने पर छापेमारी

बता दें कि ये कार्रवाई आयकर रिटर्न्स में असंगतियां पाए जाने के बाद की गई. अधिकारियों का मानना है कि इन असंगतियों से यह संकेत मिलता है कि कुछ वित्तीय लेन-देन छुपाए गए हैं. आयकर विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि सभी लेन-देन सही तरीके से रेकॉर्ड किए गए हों और कोई भी टैक्स चोरी न की जा रही हो. विभाग की इस छापेमारी का उद्देश्य अवैध पैसों का पता लगाना और टैक्स चोरी के मामलों में कार्रवाई करना है.

आयकर विभाग की छापेमारी से फिल्म इंडस्ट्री में हलचल

आयकर विभाग की इस कार्रवाई से फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मच गई है. जांच के अगले दौर में और ज्यादा प्रोडक्शन हाउस और फिल्म से जुड़े वित्तीय मामलों की जांच की संभावना जताई जा रही है. अधिकारियों ने इस बात का स्पष्ट संकेत दिया है कि अगर कोई अवैध एक्टिविटी पाई जाती हैं तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

admin
Author: admin

और पढ़ें