Search
Close this search box.

Saif Ali Khan Discharged: होंठों पर हंसी, आंखों पर चश्मा, हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए सैफ अली खान, सामने आई पहली झलक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान लीलावती हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं. घायल होने के 6 दिन बाद आज वे अपने घर लौट गए हैं. 15 जनवरी की रात चाकू से हमले के बाद से सैफ अस्पताल में भर्ती थे. अब 6 दिनों बाद मुंबई के लीलावती सैफ अली खान अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं.

एक्टर की सेफ्टी को देखते हुए उनके घर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मीडिया और पैपराजी की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस उनके घर के आसपास बैरिकेडिंग भी कर दी है.

मृत्युंजय सिंह और रवि जैन सैफ अली खान से जुड़ी अब तक की पल-पल की खबर दे रहे हैं.

जहां हुआ हमला, उसी घर में लौटे सैफ अली खान
ऐसी खबरें थीं कि सैफ अली खान अस्पताल से डिस्चार्ज होने का बाद अपने पुराने घर फॉर्च्यून हाइट्स में शिफ्ट होंगे. लेकिन एक्टर अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद सतगुरू शरण में अपने अपार्टमेंट में ही शिफ्ट हुए हैं. ये वहीं अपार्टमेंट है जहां उनपर चाकू से हमला हुआ था.

पैपराजी से यूं मिले सैफ अली खान
सैफ अली खान को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद व्हाइट शर्ट, ब्लू जीन्स और आंखों पर काला चश्मा लगाए नजर आए. उन्होंने हाथ उठाकर पैपराजी को हेलो भी कहा. इससे पहले उनके हॉस्पिटल से कार में घर जाते हुए वीडियो सामने आया था. इस दौरान सैफ लगातार बात करते दिखाई दे रहे थे.

घर के बाहर पुलिस बैरिकेडिंग
करीना कपूर आज डिस्चार्ज के लिए हॉस्पिटल पहुंची थीं. कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद एक्ट्रेस वहां से घर के लिए निकल गईं. डिस्चार्ज के बाद सैफ अपने पुराने घर में शिफ्ट होने वाले हैं. करीना यहां पहुंचीं हैं और सेफ्टी को लेकर चिंतित दिख रही हैं. इस घर के बाहर मीडिया और पैपराजी की भारी भीड़ है. इसे देखते हुए अब पुलिस बैरिकेडिंग कर रही है. घटना के बाद से ही सैफ अली खान के घर की सिक्योरिटी भी बढ़ा दी गई है. उनके घर में एक्स्ट्रा सीसीटीवी कैमरा लगाए जा रहे हैं. फिलहाल वायरिंग और डक्ट भी बंद करने का काम किया जा रहा है.

डॉक्टर ने बताया कब ठीक होंगे सैफ
सैफ अली खान का ऑपरेशन और इलाज करने वाली 4 डॉक्टरों की टीम ने बताया है कि सैफ चल पा रहे है. वो बात कर पा रहे है लेकिन उन्हें पूरी तरह स्वस्थ होने में 1 महीना का समय लगेगा. डॉक्टर ने बताया है कि उनके पीठ में जो आरोपी ने चाकू मारा था और चाकू का आधा हिस्सा टूट गया था उस एरिया की कॉस्मेटिक सर्जरी हुई है जिसे हील होने में महीना भर लगेगा. तब तक सैफ को वजन उठाने, जिम करने और शूटिंग करने से डॉक्टरों ने मना किया है और पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी है. इसके अलावा उन्हें जनरल सर्जरी फिजिशियन को भी समय समय पर अपना जख्म कितना भरा वो दिखाना होगा.

admin
Author: admin

और पढ़ें