Search
Close this search box.

‘जैसे ही दरवाजा खोला’, TTD के अध्यक्ष बीआर नायडू ने बताया भगदड़ के वक्त तिरुपति में क्या हुआ था?

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बुधवार(8 जनवरी) को बैकुंठ द्वार दर्शन टिकट केंद्र के पास भगदड़ मचने से छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 40 तीर्थयात्री घायल हुए हैं. यह घटना तब हुई, जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु टोकन लेने के लिए उमड़ पड़े, इससे भगदड़ मच गई.

इसी बीच टीटीडी के अध्यक्ष बीआर नायडू ने मीडिया को भगदड़ की घटना के बारे में जानकारी दी.

टीटीडी के अध्यक्ष बीआर नायडू ने जारी किया बयान

भगदड़ की घटना के बारे मीडिया से बात करते हुए टीटीडी के अध्यक्ष बीआर नायडू ने कहा, “यह एक दुखद घटना है. सीएम चंद्रबाबू नायडू ने आधिकारियों के काम पर असंतोष जताया है. कुछ अधिकारियों की लापरवाही से ऐसा हुआ. सीएम चंद्रबाबू नायडू तिरूपति का दौरा करेंगे. भविष्य में इस तरह ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उपाय किए जाएंगे. त्यौहार के दौरान ऐसी घटना होना दुर्भाग्यपूर्ण है. वैकुंठ एकादशी दर्शन की व्यवस्था को लेकर सीएम गंभीर हैं और उन्होंने अधिकारियों से बात भी की है.”

भगदड़ मचने के कारण को लेकर उन्होंने कहा, ” यह घटना उस समय हुई जब कतार में खड़ी एक महिला की तबीयत अचानक से बिगड़ने लगी. जैसे ही महिला को अस्पताल ले जाने के लिए दरवाजा खोला गया, वहां भगदड़ मच गई.”

PM मोदी और सीएम चंद्रबाबू नायडू ने जताया दुख

तिरुपति मंदिर में मची भगदड़ के दौरान जान गंवाने वालों श्रद्धालुओं के प्रति प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “आंध्र प्रदेश के तिरुपति में भगदड़ से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द ही ठीक हो जाएं.”

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इस घटना पर दुख जताते हुए लिखा, “तिरुमाला श्रीवारी बैकुंठ द्वार के दर्शन के लिए टोकन लेने के दौरान तिरुपति में विष्णु निवाशम के पास भगदड़ में कई भक्तों की मौत ने मुझे स्तब्ध कर दिया है. यह दुखद घटना ने मुझे बहुत परेशान किया.”

admin
Author: admin

और पढ़ें