देश

इन्होंने चायवाला देखा है, गायवाला नहीं… संभल की जामा मस्जिद में मंदिर का दावा करने वाले महंत के बोल

संभल की जामा मस्जिद के नीचे हरिहर मंदिर है. उसे तोड़कर और मंदिर की संरचना बदलकर मस्जिद बनाने के दावे से जुड़े विवादों को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई है. मस्जिद समिति ने की सर्वे पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है. दूसरी ओर संभल में जुमे को लेकर खास सुरक्षा इंतजाम हैं. आज आधार कार्ड देखकर मस्जिद में एंट्री मिलेगी. इसी बीच पिछले हफ्ते हुई हिंसा का नया वीडियो सामने आया है. जिसमें उपद्रवी जमकर तोड़फोड़ करते दिख रहे हैं. वो बाइक में आग लगा रहे हैं और कारें फूंक रहे हैं.

जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट पर है. आज PAC की 15 और RAF की 2 कंपनियां तैनात की गई हैं. संभल में आज 10 जिलों की पुलिस तैनात है. चप्पा चप्पा छावनी में तब्दील है. संभल में बाहरी लोगों को आज भी एंट्री नहीं मिलेगी. दंगाइयों से निपटने के माकूल इंतजाम किए गए हैं. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट से मामले में दखल देने की अपील की है.

मुस्लिम समुदाय से अपील

संभल में पुलिस प्रशासन ने कहा है कि लोग अपने अपने इलाकों की मस्जिद में नमाज पढ़ें. सबलोग जामा मस्जिद न आएं. संभल पर प्रशासन का बड़ा बयान देते हुए कहा कि संभल में बाहरी ताकतों पर निगरानी हो रही है. इसलिए सभी लोग अपनी मस्जिद में नमाज पढ़ें. जामा मस्जिद में कम लोग आएं. जामा मस्जिद में आधार कार्ड देखा जाएगा. मस्जिद के बाहर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं.

1- मस्जिद के बाहर नमाज नहीं पढ़ें.
2- मस्जिद के अंदर ही नमाज होगी.
3- आज आसपास के लोगों को ही इजाजत.
4- दूर रहने वाले घर में नमाज पढ़ें.
5- बाहर के लोग मस्जिद में ना आएं.

संभल हिंसा की न्यायिक जांच होगी

संभल हिंसा की जांच को लेकर राज्यपाल आनंदीबेन ने 3 सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया है. ये आयोग दो महीने में अपनी रिपोर्ट सौंपेगा.

उन्होंने अभी चायवाला देखा है गाय वाला नहीं- महंत

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक हरिहर मंदिर में जामा मस्जिद होने का दावा करने वाले महंत ने कहा है कि जो लोग दंगा कर रहे हैं, उन्होंने चाय वाले को देखा है अभी गायवाले को नहीं देखा. महंत ने अपनी पीड़ा और दर्द साझा करते हुए हरिहर मंदिर का इतिहास बताया और दावे से जुड़े तथ्यों की जानकारी दी. कैला देवी मंदिर के मुख्य प्रांगण में बैठकर महंत ऋषिराज गिरि ने कुछ पंक्तियां पढ़ते हुए कहा, ‘पांच सदी से जमा रक्त जब शोला बन कर खौलेगा, पूरा समाज तब हरिहर-हरिहर बोलेगा.’

गिरि का कहना है कि हिंदू जल्द ही अंदर प्रार्थना करेंगे. उनका मामना है कि संभल का मामला अदालत में बुलेट ट्रेन से भी ज्यादा तेज रफ्तार से आगे बढ़ेगा. इन्होंने अभी तक चायवाला देखा है, गाय-वाला नहीं. महंत के अनुयायियों में से अधिकतर यादव समुदाय से हैं. सर्वे और उनके ऐसे बयानों से उनकी जान को खतरा है, इसलिए सुरक्षा व्यवस्था यूपी पुलिस संभाल रही है.

Related Articles

Back to top button