Search
Close this search box.

Eknath Shinde Resigns: एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, राज्यपाल ने किया ये आग्रह

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही पूरे मंत्रीमंडल ने भी इस्तीफा सौंप दिया है. महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें अगली सरकार के शपथ ग्रहण तक अपने पद पर बने रहने को कहा है.

सीएम के इस्तीफे के साथ ही नए मुख्यमंत्री को लेकर जारी चर्चा पर भी विराम लग गया है. अब यह तय माना जा रहा है कि बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद नए सीएम के नाम का भी ऐलान आज हो जाएगा.

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर पिछले ​तीन दिनों से जारी घमासान मंगलवार को थम गया. दरअसल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने पद से से इस्तीफा दे दिया है. इसी के साथ लगभग ये तय हो गया है कि बहुत जल्द महाराष्ट्र को नया सीएम मिल जाएगा. बताया जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस ही नए सीएम होंगे.

शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के प्रमुख एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से मंगलवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक से पहले ​इस्तीफा दिया है.

admin
Author: admin

और पढ़ें