देश

Nawab Malik: नवाब मलिक को मिली ‘सुप्रीम’ राहत, बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश तक बनी रहेगी अंतरिम जमानत

सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक को बड़ी राहत दी है. अदालत की तरफ उन्हें मिली अंतरिम राहत फिलहाल बनी रहेगी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह राहत तब तक बनी रहेगी जब तक उनकी नियमित जमानत पर बॉम्बे हाई कोर्ट का आदेश नहीं आ जाता.

11 अगस्त 2023 को खराब स्वास्थ्य के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने मलिक को अंतरिम जमानत दी थी. तब से वह बाहर हैं. नवाब मलिक को फरवरी 2022 में मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया गया था. नवाब मलिक किडनी, लीवर, दिल और की कई अन्य शारीरिक बीमारियों से पीड़ित हैं. कुर्ला इलाके में जमीन बिक्री घोटाले में ईडी ने नवाब मलिक को अरेस्ट किया था.

Related Articles

Back to top button