देश

Bajaj CNG Bike: लॉन्च हुई बजाज की पहली सीएनजी बाइक Freedom, लंबी सीट के साथ स्टाइलिश लुक

बजाज ऑटो ने दुनिया की पहली सीएनजी बाइक बजाज फ्रीडम सीएनजी को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस बाइक में लंबी सीट के साथ कई फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इसका स्टाइलिश लुक बाकी क्म्यूटर्स बाइक से काफी अलग और यूनिक है. वहीं ये शानदार माइलेज देने में भी सक्षम है.

क्या है खास

बजाज की नई सीएनजी बाइक को लॉन्च से पहले 11 अलग-अलग सेफ्टी टेस्ट से गुजारा गया है. इस बाइक में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. इसमें कंटेम्परेरी स्टाइलिंग, बड़ी और चौड़ी सीट जिसपर तीन लोग आसानी से बैठ सकेंगे, रोबोस्ट ट्रेलिस फ्रेम, इनोवेटिव टेक पैकेजिंग के साथ लिंक्ड मोनोशॉक उपलब्ध कराया है.

क्म्यूटर सेगमेंट में यह बाइक सबसे अलग और यूनिक हो गई है. इतना ही नहीं कंपनी ने अपनी इस नई बाइक में 2 किलो के सीएनजी सिलेंडर के साथ 2 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक भी उपलब्ध कराया है. वहीं सुविधा के लिए कंपनी ने इसमें लिंक्ड मोनोशाक का यूज किया गया है.

कंपनी ने बाइक में एक बटन दिया है जिसकी मदद से ग्राहक बिना बाइक को रोके पैट्रोल से सीएनजी मोड में बाइक को कर सकेंगे. वहीं बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे धांसू फीचर्स भी मौजूद हैं.

Bajaj Freedom CNG Mileage

कंपनी ने इस बाइक के सीट के नीचे सीएनजी टैंक दिया हुआ है. वहीं इस बाइक में 125 सीसी का इंजन दिया हुआ है जो पैट्रोल और सीएनजी दोनों मोड्स पर चलने में सक्षम है. कंपनी के अनुसार दोनों मोड्स को मिलाकर यह बाइक आपको करीब 330 किमी का माइलेज प्रदान करेगी. वहीं इस बाइक को 7 रंगों में उतारा गया है. ड्रम वेरिएंट को दो रंगों में उतारा गया है.

Bajaj Freedom CNG Booking

कंपनी ने अपनी इस बाइक की बुकिंग भी शुरू कर दी है. इस बाइक को आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं. वहीं इसे आप कंपनी के डीलरशिप पर जाकर ऑफलाइन भी बुक कर सकते हैं.

क्या है कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें की कंपनी ने अपनी इस बाइक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 95 हजार रुपये रखी है. इस बाइक को कंपनी ने तीन वेरिएंट्स में बाजार में उतारा है. वहीं इस बाइक की डिलीवरी साल के अंत तक किए जाने की संभावना है.

Related Articles

Back to top button