देश

Team India: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड को लेकर महाराष्ट्र सरकार अलर्ट, सीएम शिंदे ने मुंबई कमिश्नर को दिए कड़े निर्देश

T20 क्रिकेट वर्ल्डकप में जीत के बाद टीम इंडिया भारत लौट आई है. मुंबई के मरीन ड्राइव पर आज विक्ट्री परेड निकाली जा रही है. मरीन ड्राइव पर विश्वविजेताओं की एक झलक के लिए पूरा हुजूम लगा हुआ है. पूरे मरीन ड्राइव पर जहां तक नजर जा रही है, वहां तक सिर्फ फैंस ही फैंस नजर आ रहे हैं. भारी भीड़ के कारण मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई पुलिस को कमिश्नर को कड़े निर्देश दिए हैं. एकनाथ शिंदे के निर्देश हैं कि पूरे कार्यक्रम के दौरान किसी बी प्रकार की बदइंतेजामी ने हो.

मुख्यमंत्री ऑफिस ने बताया कि महाराष्ट्र सीएम शिंदे ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिए हैं कि वे सुनिश्चित करें कि मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम में यातायात का कुप्रबंधन न हो. उन्होंने निर्देश है कि फैंस को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. सीएम का निर्देश है कि वे मरीन ड्राइव और आसपास के इलाके में भीड़ और यातायात का प्रबंधन सुनिश्चित करें.

प्रशंसकों का अभिवादन कर रहे हैं खिलाड़ी
बता दें, मरीन ड्राइव पर लाखों प्रशंसक खचाखच भरे हुए हैं. पूरे इलाका भारत माता की जय और टीम इंडिया के जयकारों से गूंज उठा है. खिलाड़ी ओपन बस में सवार हैं. खिलाड़ी खुली बस से अपने प्रशंसकों का शुक्रियादा कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी टीम ने की मुलाकात
टी20 विश्व कप 2024 की विजेता, विश्व चैंपियन टीम इंडिया आज 4 जून को सुबह बारबडोस से चार्टड फ्लाइट से दिल्ली पहुंची. दिल्ली पहुंचने के बाद थोड़ी देर के लिए टीम को आईटीसी मौर्या होटल में रुकवाया गया था. इसके बाद टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके सरकारी आवास पहुँची थी. प्रधानमंत्री ने टीम के सभी खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ से मुलाकात की और देश को गौरव का पल देने के लिए उनका अभिवादन किया और शुक्रिया अदा किया. खिलाड़ियों का ब्रेकफास्ट प्रधानंमत्री के साथ ही प्रस्तावित था. इस अवसर पर भारतीय टीम ने भी पीएम को एक विशेष उपहार दिया.

Related Articles

Back to top button