Search
Close this search box.

JDU Executive Meeting: दिल्ली में JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज, CM नीतीश भी पहु्ंचे

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

JDU National Executive Meeting: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने जा रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानी शनिवार को एकबार फिर राजधानी दिल्ली आ रहे हैं. नीतीश कुमार यहां जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे. दिल्ली में आयोजित जेडीयू की इस दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बिहार से पार्टी के तमाम नेता दिल्ली पहुंच रहे हैं. इसको लेकर जेडीयू नेता और बिहार सरकार में मंत्री विजय कुमार चौधरी का कहना है कि दिल्ली में कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक होनी है. इस बैठक में देश के वर्तमान राजनीतिक परिद्रश्य की समीक्षा की जाएगी. इसके साथ ही अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी स्ट्रेटेजी तैयार की जाएगी.

admin
Author: admin

और पढ़ें