18वीं लोकसभा के पहले सत्र का पहले दिन कुछ ही देर में शुरू होने वाला है.
भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने पर सदन में हो सकता है हंगामा
बीजेपी के नेता और सात बार के सांसद भर्तृहरि महताब को संसद के निचले सदन यानी लोकसभा का अस्थाई अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) नियुक्त किए जाने के कारण सत्र के दौरान लोकसभा में शोरगुल होने के आसार हैं. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने इस बीच कहा कि मैंने सभी नेताओं से मुलाकात की है. अभी-अभी मैंने डीएमके के नेताओं से मुलाकात की. सभी लोग सहमत है कि प्रोटम स्पीकर को चुनना कभी भी भारत के संसदीय इतिहास में मुद्दा नहीं रहा.
