Canada Indira Gandhi : कनाडा में इंदिरा गांधी की हत्या का महिमामंडन, निकाली गई झांकी, विवाद शुरू
खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद भारत और कनाडा में तनातनी है. इसके बाद भी कनाडा बाज नहीं आ रहा है. अब कनाडा में पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या का महिमामंडन किया गया है. ब्रैम्पटन शहर में एक झांकी निकाली गई, जिसमें इंदिरा गांधी के पुतले को सिख अंगरक्षक गोली मारते दिखाए जा रहे हैं.कनाड़ा की इस घटना की दुनियाभर में चर्चा हो रही है. भारत ने भी इस पर आपत्ति जताई है. इस तस्वीर के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरन मैके ने भी इस घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि मैं ऐसी खबरों की रिपोर्टों से स्तब्ध हूं, जिसमें इंदिरा गांधी की हत्या का जश्न मनाया गया. कैमरन ने कहा कि इसको लेकर सरकार को जानकारी दी गई है.
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कि मुझे लगता है कि अलगाववादियों, चरमपंथियों, हिंसा की वकालत करने वाले लोगों को जो जगह दी गई है, उसमें एक बड़ा मुद्दा अंतर्निहित है. मुझे लगता है कि यह न कनाडा के लिए अच्छा है और न उसके भारत से उसके रिश्तों के लिए अच्छा है.
ऑपरेशन ब्लू स्टार की मना रहे थे वर्षगांठ
दरअसल, ऑपरेशन ब्लू स्टार की 40वीं वर्षगांठ को लेकर कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में यह परेड निकाली गई थी. इसमें इंदिरा गांधी का पुतला दिखाया गया था, जिस पर सिख अंगरक्षक गोली चला रहे थे. इस प्रदर्शन में पिछले साल मारे गए हरदीप सिंह निज्जर की तस्वीरें भी पेश की गई थीं. अब इस मसले को कनाडा में भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा ने भी उठाया है. उन्होंने औपचारिक रूप से कनाडा के विदेश मंत्रालय के सामने इस मुद्दे को रखा है. वर्मा ने कहा कि कनाडा में रहने वाले भारतीय इस तरह की नफरत के प्रचार से भयभीत होते हैं. दुर्भाग्य से कनाडा में ऐसा बार-बार हुआ है. इस पर रोक लगाई जानी चाहिए.
पीएम मोदी ने दिया था करारा जवाब
वहीं, पीएम पद की शपथ लेने के बाद नरेंद्र मोदी को कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने बधाई दी थी. इसमें लिखा कि ‘भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी चुनावी जीत पर बधाई. कनाडा मानवाधिकारों, विविधता और कानूनों के शासन पर आधारित संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए उनकी सरकार के साथ काम करने के लिए तैयार है.पीएम नरेंद्र मोदी ने भी जस्टिन ट्रूडो को उसी भाषा में जवाब दिया. मोदी ने लिखा कि ‘बधाई संदेश के लिए धन्यवाद. भारत आपसी समझ और एक दूसरे की चिंताओं के प्रति सम्मान के आधार पर कनाडा के साथ काम करने को उत्सुक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दूसरे की चिंताओं के प्रति सम्मान की बात कही है.