देश
यूपी में चुनावी रिजल्ट के बाद होने वाला है प्रशासनिक फेरबदल, CM योगी ने अधिकारियों को किया तलब
लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट जारी हो चुकी है, इसी बीच उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है. चुनावी रिजल्ट के बाद यूपी में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल होने वाला है. वहीं इस संबध में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल 6 जून (गुरुवार) को सभी आला-अधिकारियों की बैठक तलब की है. सीएम योगी ने सभी अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों को तलब किया है और हर एक विभाग के काम की समीक्षा करेंगे.
सीएम योगी ने 6 जून को लखनऊ शासन के बड़े अफसरों को विभागीय काम काज के ब्यौरे के साथ बुलाया है. यूपी में चुनावी भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री को जनता से मिले डायरेक्ट फीडबैक के बाद सीएम अपने अफसरों से इसकी रिपोर्ट मांगेगे. इसके साथ ही इस बैठक के बाद कई अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल संभव माना जा रहा है.