देश

Lok Sabha Election 2024: ‘वोट का मरहम लगाकर…’, राहुल गांधी ने इस अंदाज में लोगों से की मतदान की अपील

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है. वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग के साथ-साथ प्रमुख राजनीतिक दल के नेता भी मतदाताओं से मतदान की अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने भी लोगों से वोटिंग को लेकर खास अपील की है.

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया, “आज पहले चरण का मतदान है! याद रहे, आपका एक-एक वोट भारत के लोकतंत्र और आने वाली पीढ़ियों का भविष्य तय करने जा रहा है. इसलिए बाहर निकलिए और पिछले 10 साल में देश की आत्मा को दिए गए जख्मों पर अपने ‘वोट का मरहम’ लगाकर लोकतंत्र को मजबूत कीजिए. नफरत को हरा कर खोल दीजिए हर कोने में ‘मोहब्बत की दुकान’.”

आज पहले चरण का मतदान है!

याद रहे, आपका एक-एक वोट भारत के लोकतंत्र और आने वाली पीढ़ियों का भविष्य तय करने जा रहा है।

इसलिए बाहर निकलिए और पिछले 10 साल में देश की आत्मा को दिए गए ज़ख्मों पर अपने ‘वोट का मरहम’ लगाकर लोकतंत्र को मज़बूत कीजिए।

मल्लिकार्जुन खरगे ने की ये अपील

वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी पहले चरण के मतदान के लिए लोगों से खास अपील की. उन्होंने एक्स पर लिखा, हमारे संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई आज से शुरू हो रही है. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान करने वाले 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मेरे प्रिय नागरिकों, मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप अपना वोट जरूर डालें और सावधानी से डालें.

लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है! लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। पहली बार…

पीएम नरेंद्र मोदी ने युवाओं पर दिया ज्यादा जोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों से मतदान की अपील की. उन्होंने एक्स पर लिखा, “लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है! लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. पहली बार वोट देने जा रहे अपने युवा साथियों से मेरी यह विशेष अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान करें. लोकतंत्र में हर वोट कीमती है और हर आवाज का महत्त्व है.”

Related Articles

Back to top button