Search
Close this search box.

‘…SC, ST और OBC के प्रभावशाली नेतृत्व को नहीं उभरने दिया’, कांग्रेस के आरोपों के बीच बोले पीएम मोदी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर मंगलवार (7 नवंबर) को हमला करते हुए कहा कि इन्होंने अनुसूचित जाति (SC), अनसुचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए काम नहीं किया. कांग्रेस ने सिर्फ अपने लोगों को आगे बढ़ाया.

पीएमा मोदी ने मध्य प्रदेश के सिद्दी में कहा, ”कांग्रेस ने उन्हीं को आगे बढ़ाया जो कि दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाते थे. एससी, एसटी और ओबीसी के प्रभावशाली नेतृत्व को कभी नहीं उभरने दिया. इसी दरबारी मानसिकता के कारण सुबह और शाम मोदी को गाली देते हैं. मोदी को गाली देते-देते ओबीसी समाज को गाली देने लगे हैं.”

दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित अन्य विपक्षी दल जातिगत जनगणना की मांग करते हुए कह रहे हैं कि मोदी सरकार ने ओबीसी वर्ग के लिए कुछ नहीं किया है.

ओबीसी और जाति जनगणना का मामला विधानसभा चुनाव में मुद्दा बनकर उभरा है. ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस ने कहा कि वो चुनाव जीतने पर बिहार में हुए जातिगत सर्वे की तरह राज्य में आगे बढ़ेगी.

पीएम मोदी ने क्या कहा?
पीएम मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस का इतिहास डगर-डगर पर झूठ बोलने का रहा है. उन्होंने कहा, ”कांग्रेस ने हमेशा गरीबों, महिलाओं, युवाओं से झूठ बोला और किसानों से भी कर्जमाफी का झूठा वादा किया”

उन्होंने दावा किया कि वहीं बीजेपी सरकार जो कहती है, वो हम डंके की चोट पर पूरा करके दिखाते हैं.

पीएम मोदी ने कहा, ”निमंत्रण मिलने के बावजूद देश के पहले दलित मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) के शपथ ग्रहण में शामिल नहीं हुई.”

राहुल गांधी ने क्या कहा था?
हाल ही में हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद राहुल गांधी ने कहा था हमारे चार में तीन सीएम ओबीसी समाज से आते हैं. उन्होंने आगे जातिगत जनगणना की मांग करते हुए कहा था कि जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी हिस्सेदारी.

इसको लेकर पीएम मोदी लगातार कांग्रेस पर हमला करते हुए कह रहे हैं कि कुछ लोग समाज को बांटने का प्रयास कर रहे हैं.

बता दें कि 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है. इसका परिणाम तीन दिसंबर को आएगा. राज्य में इस समय शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार है.

admin
Author: admin

और पढ़ें