Search
Close this search box.

PM Modi On Nepal Earthquake: नेपाल में आए भूकंप पर PM मोदी ने जताया शोक, कहा- ‘भारत एकजुटता से साथ खड़ा है’

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (4 नवंबर) को नेपाल पर आए भूकंप पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दुख जाहिर करते हुए लिखा कि नेपाल में भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान और क्षति से बहुत दुखी हूं. भारत नेपाल के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है. हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.

भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड को भी टैग किया. आपको बता दें कि नेपाल में शुक्रवार (3 नवंबर) को देर रात करीब 11:47 में 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए. इस भूकंप में अब तक 128 लोगों के मारे जाने की खबर है और करीब 1000 लोग के घायल होने का दावा किया जा रहा है.

बढ़ सकती है भूकंप में मरने वालों की संख्या
नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने जानकारी दी कि देश में शुक्रवार को 6.4 तीव्रता के साथ आया, जिसके बाद स्थानीय अधिकारियों को डर है कि भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. भूकंप के झटके नेपाल के साथ दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में भी महसूस किए गए. भूकंप का क्रेंद नेपाल के जजरकोट में स्थित था. इसकी वजह से अकेले जजरकोट में कम से कम 92 लोग मारे गए, जबकि पड़ोसी रुकुम पश्चिम जिले में 36 लोग मारे गए. दोनों करनाली प्रांत में स्थित है. इसके अलावा जजरकोट में कम से कम 55 लोग घायल हो गए और रुकुम पश्चिम में 85 लोग घायल हो गए.

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल का दौरा
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल खोज बचाव और राहत कार्य की 16 सदस्यीय सेना की मेडिकल टीम के साथ शनिवार (4 नवंबर) को सुबह घटनास्थल के लिए रवाना हुए. ये भूकंप 2015 के बाद से सबसे घातक बताया जा रहा है, जब नेपाल में दो भूकंपों में लगभग 9,000 लोग मारे गए थे और लाखों लोग घायल हो गए थे.

admin
Author: admin

और पढ़ें