MP Election 2023: मध्य प्रदेश चुनाव में कौन सी जाति किसे देगी वोट, इस ओपिनियन पोल में हुआ बड़ा खुलासा
मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी ने वोटरों को अपनी ओर खींचने के लिए अलग-अलग रणनीति बना रखी है. दोनों की कोशिश अपना वोट बैंक बढ़ाने और ज्यादा से ज्यादा नए वोटरों को जोड़ने की है. इस बीच प्रदेश में एक दिलचस्प सर्वे आया है. इंडिया टीवी-सीएनएक्स ओपिनियन पोल के मुताबिक, मतदान में शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई वाली बीजेपी ब्राह्मण, किरार-धाकड़, जाटव-सतनामी, कुर्मी, यादव, बनिया और राजपूत सहित अन्य जातियों के बीच पहली पसंद है.
वहीं, इस सर्वे में कांग्रेस पार्टी को राज्य में मुसलमानों और भील समुदाय की पहली पसंद बताया गया है. बता दें कि इससे पहले एबीपी-सीवोटर ओपिनियन पोल के आंकड़ों में बताया गया था कि कैसे यहां सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है. इस सर्वे के मुताबिक, कांग्रेस को 230 में से 113 से 125 सीटें मिल सकती हैं, जबकि भाजपा को 104 से 116 सीटें मिलने की संभावना है.
कौन सा समुदाय किस पार्टी को देगा वोट!
इस ओपिनियन पोल में अलग-अलग जाति और धर्म के लोगों से बात करके यह अनुमान निकाला गया है कि इस चुनाव में कौन सा समुदाय किसके साथ जा सकता है.
1. ब्राह्मण, बनिया और राजपूत: ओपिनियन पोल के आंकड़ों से पता चलता है कि लगभग 80% ब्राह्मण मतदाता भाजपा के साथ जा सकते हैं, जबकि कांग्रेस को केवल 12% ब्राह्मण वोट मिलने की उम्मीद है, इसके बाद अन्य को 8% वोट मिलेंगे.
2. बनिया: इंडिया टीवी-सीएनएक्स ओपिनियन पोल के अनुसार, लगभग 68% बनिया मतदाता मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा के पक्ष में जा सकते हैं. कांग्रेस को केवल 14% बनिया वोट मिल सकते हैं, जबकि अन्य पार्टियों को सामूहिक रूप से 18% बनिया मतदाताओं का समर्थन मिल सकता है.
3. राजपूत: इंडिया-टीवी सीएनएक्स पोल में कहा गया है कि 72% राजपूत भाजपा को चुन सकते हैं, जबकि 12% कांग्रेस पार्टी को वोट दे सकते हैं. बाकी बचे 16% वोट अन्य दलों के हिस्से में जा सकते हैं.
4. कुर्मी: एग्जिट पोल के अनुसार, लगभग 54% कुर्मी मतदाता भाजपा को वोट दे सकते हैं, इसके बाद 41% कांग्रेस को और 5% अन्य राजनीतिक दलों को वोट दे सकते हैं।
5. यादव: मध्य प्रदेश में, लगभग 47% यादव मतदाता भाजपा को वोट दे सकते हैं जबकि 35% यादव वोट कांग्रेस के फेवर में पड़ सकता है. इसके अलावा 18% मतदाता किसी तीसरे को वोट दे सकत हैं.
6. ओबीसी: ओपिनियन पोल के मुताबिक, मध्य प्रदेश में 56% ओबीसी मतदाता बीजेपी को वोट दे सकते हैं. वहीं 32% कांग्रेस को चुन सकते हैं. इसके बाद बचा हुआ 12% ओबीसी वोट अन्य पार्टियों के खाते मे जाने की उम्मीद है.
7. किरार-धाकड़: मध्य प्रदेश में किरार-धाकड़ समुदाय के लगभग 84% लोग भाजपा को वोट दे सकते हैं, जबकि कांग्रेस को किरार-धाकड़ के सिर्फ 15% वोट ही मिल सकते हैं.
8. भील: ओपिनियन पोल की मानें तो मध्य प्रदेश में लगभग 54% भील मतदाता कांग्रेस पार्टी को वोट दे सकते हैं, जबकि भाजपा को केवल 35% भील लोगों का समर्थन मिल सकता है. अन्य राजनीतिक दलों को इस वोटर से करीब 11% वोट मिलने का अनुमान है.
9. जाटव-सतनामी: ओपिनियन पोल कहता है कि जाटव-सतनामी मतदाता भाजपा और कांग्रेस के बीच बंटे हुए हैं. बीजेपी को इस बार जहां इस समुदाय से 45% वोट मिल सकते हैं, तो वहीं कांग्रेस को 42% वोट मिलने की संभावना है. अन्य पार्टियों को 13% जाटव-सतनामी वोट मिल सकता है.
10. अन्य दलित: पोल के अनुसार, भाजपा को अन्य दलितों के लगभग 44% वोट मिल सकते हैं, जबकि कांग्रेस के साथ इसमें से 40% वोट ही जाने की बात कही गई है.
11. मुस्लिम: इस ओपिनियन पोल में बताया गया है कि 87% मुस्लिम मतदाता मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को वोट देंगे, जबकि केवल 2% सत्तारूढ़ भाजपा के साथ जाएंगे. 11% मुस्लिम वोटरों के अन्य दलों के साथ जाने का दावा किया गया है.