खेल

Asian Games 2023 12th Day Live: भारत को मिला एशियन गेम्स 2023 का 21वां गोल्ड, स्क्वैश में मिला सिल्वर

एशियन गेम्स 2023 का आयोजन चीन में हो रहा है. इसमें भारतीय एथलीट्स ने शानदार प्रदर्शन किया. टीम इंडिया ने 11वें दिन तक कुल 81 मेडल जीते. इसके साथ ही उसके खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया. भारतीय एथलीट्स ने पहली बार एशियन गेम्स में 18 गोल्ड मेडल जीते. भारत ने इससे पहले एशियन गेम्स 2018 में 16 गोल्ड मेडल जीते थे. टीम इंडिया को 12वें दिन भी अपने खिलाड़ियों से उम्मीद होगी. बैडमिंटन, कबड्डी और स्क्वैश समेत तमाम खेलों के लिए भारतीय खिलाड़ी मैदान पर होंगे.

रेसलिंग में भारत की पूजा गहलोत, अंतिम पंघाल और मानसी अहलावत रिंग में होंगी. इन सभी के मुकाबलों की शुरुआत सुबह 7.30 बजे से होगी. मेंस मैराथन के फाइनल के लिए भारत के मान सिंह और बेल्लिप्पा मैदान पर उतरेंगे. भारत मेंस और विमेंस चेज टीम दोपहर 12.30 बजे से अपने-अपने मैच खेलेगी. आर्चरी के लिए कंपाउंड विमेंस टीम और कंपाउंड मेंस टीम मैदान पर उतरेगी.

भारतीय बैडमिंडन खिलाड़ी एचएस प्रणॉय सुबह 7.30 बजे से मेंस सिंगल्स का क्वार्टर फाइनल मैच खेलेंगे. पीवी सिंधु विमेंस सिंगल्स का क्वार्टर फाइनल मैच खेलेंगी. सात्विक और चिराग मेंस डबल्स का क्वार्टर फाइनल खेलेंगे. भारत की मेंस कबड्डी टीम का चीनी ताइपे से सुबह 8 बजे से मुकाबला होगा. इसके बाद दोपहर 1.30 बजे से जापान के खिलाफ मैच होगा.

भारत के खिलाड़ी स्क्वैश में भी हिस्सा लेंगे. दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल सिंह मिक्स्ड डबल्स का फाइनल मैच 11.30 बजे से खेलेंगे. मेंस सिंगल्स का फाइनल मैच सौरव घोसाल दोपहर 2.30 बजे से खेलेंगे.

टीम इंडिया 11वें दिन के अंत तक मेडल टैली में चौथे नंबर पर रही. उसने 18 गोल्ड, 31 सिल्वर और 32 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. इस मामले में चीन टॉप पर है. उसने कुल 310 मेडल जीते हैं. चीन ने 167 गोल्ड, 92 सिल्वर और 51 ब्रॉन्ज मेडल जीते. जापान दूसरे नंबर पर है. जापान ने कुल 142 मेडल जीते हैं. उसने 36 गोल्ड, 51 सिल्वर और 55 ब्रॉन्ज अपने नाम किए. साउथ कोरिया तीसरे नंबर पर है. उसने 145 मेडल जीते हैं. साउथ कोरिया ने 33 गोल्ड, 44 सिल्वर और 68 ब्रॉन्ज जीते.

Related Articles

Back to top button