Lok Sabha Elections 2024: अलका लांबा के सपोर्ट में उतरे कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित, AAP को बताया ‘बेवकूफों की फौज’
देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को हुई कांग्रेस की बैठक के बाद अलका लांबा (Alka Lamba) के बयान से I.N.D.I.A गठबंधन में दरार की खबरें सुर्खियां बन गई हैं. भले ही कांग्रेस ने अलका लांबा के बयान से खुद को अलग कर लिया हो, लेकिन संदीप दीक्षित कांग्रेस नेत्री के सपोर्ट में उतर आए हैं. अलका लांबा का बयाव करते हुए दीक्षित ने आम आदमी पार्टी को भी निशाने पर ले लिया है.
कांग्रेस को क्यों करना पड़ खंडन?
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘आम आदमी पार्टी बेवकूफों की फौज है. दुनिया को धोखा देते हैं इसलिए हर जगह धोखा नजर आता है. अलका लांबा ने क्या गलत कहा! सातों सीटों पर तैयारी करने की बात में गलत क्या है? बिना तैयारी के चुनाव कैसे लड़ेंगे? अगर गठबंधन हुआ तो हमारी तैयारी का लाभ दूसरी पार्टी को भी मिलेगा. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी ने अलका लांबा के बयान का खंडन इसलिए किया क्योंकि धारणा बन रही थी कि अलका लांबा ने कांग्रेस के सातों सीटों पर लड़ने का एलान कर दिया है. आम आदमी पार्टी से गठबंधन पर अलग राय लेकिन पार्टी जो तय करेगी उसे सब मानेंगे.’
बैठक के बाद क्या बोली थीं अलका लांबा?
बुधवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली में एक बैठक बुलाई थी. इस बैठक में राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल और दीपक बाबरिया मौजूद रहे. बैठक में दिल्ली कांग्रेस संगठन को मजबूत करने और आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी करने पर बात हुई थी. बैठक में कहा गया था कि लोकसभा चुनाव में 7 महीने बचे हुए है, दिल्ली में लोकसभा की भी सात सीटें है. सभी सीटों पर पार्टी के हर नेता को अभी से तैयारी करने की जरूरत है. सभी सीटों पर हर नेता को आज से अभी से निकलना है, संगठन की तरफ से जिसको जो भी ज़िम्मेदारी दी जा रही है, उसे हम निभाएंगे. मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाना है. बैठक के बाद अलका लांबा ने कहा दावा किया कि पार्टी ने दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. अलका लांबा के इस बयान के बाद कांग्रेस और आप के गठबंधन के बीच दरार आती दिखाई दे रही है.