देश

Gadar 2 की सक्सेस के बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस नादिया खान का खुलासा, धर्मेंद्र और सनी देओल को नहीं पसंद एंटी-पाकिस्तान डायलॉग्स

सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म छह दिनों में ही 250 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म को हर कोई पसंद कर रहा है. गदर 2 की सक्सेस के बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस नादिया खान ने खुलासा किया है कि सनी देओल और उनके पिता धर्मेंद्र दोनों को ही एंटी-पाकिस्तानी डायलॉग पसंद नहीं है. नादिया ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बताया है.

नादिया खान ने यूट्यूबर नादिर अली को दिए इंटरव्यू में इस बारे में खुलासा किया है. नादिया ने धर्मेंद्र के साथ अपनी फोन पर हुई बात के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र ने उन्हें यूके से फोन किया था मुझे विश्वास नहीं हुआ. मुझे लगा ये प्रैंक है. नादिया ने बताया ये तब हुआ था जब उन्होंने दुनियाभर के कूल डैड्स पर शो बनाया था और जिसमें धर्मेंद्र का भी नाम था. नादिया ने बतायै मैंने कहा था कि धर्मेंद्र कूल डैड हैं, पर उनका फेस बोटॉक्स ज्यादा लेने से खराब हो गया है. उन्होंने कहा की आप सही कह रही हैं.

धर्मेंद्र ने भेजी अपने की क्लिप
धर्मेंद्र की बात का जवाब देते हुए उन्होंने कहा था- अब प्रैंक हो गया हो तो बंद करें. लास्ट में उन्हें तब इस बात पर विश्वास हुआ जब धर्मेंद्र ने उन्हें अपने के सेट की बीटीएस वीडियो भेजी थी. जो तब तक रिलीज ना हुई थी. नादिया ने कहा- मैंने उन्हें कॉलबैक किया और माफी मांगी और फिर शो पर बात की. मैंने उन्हें कहा कि मुझे अच्छा नहीं लगता है जब आपके बेटे सनी देओल एंटी-पाकिस्तानी बातें अपनी फिल्मों में कहते हैं. और आपको पता है उन्होंने क्या कहा? उन्होंने कहा- मुझे भी ये पसंद नहीं है. नादिया ने बताया कि उन्होंने धर्मेंद्र से कहा कि वह सनी को बताएं कि पाकिस्तान में उनके बहुत फैन हैं और इस तरह की बाते फिल्म में ना करें. नादिया को धर्मेंद्र ने बताया कि सनी को भी इस तरह के डायलॉग पसंद नहीं है लेकिन मजबूरी है.

गदर 2 की बात करें तो ये फिल्म जल्द ही 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. सनी ने अपनी बहू द्रिशा आचार्य को इसका क्रेडिट दिया है कि वह अपने साथ देओल परिवार का लक लेकर आईं हैं.

Related Articles

Back to top button