Tamil Nadu Bus Accident: तमिलनाडु के शिवगंगा में भीषण हादसा, ट्रक से जा भिड़ी बस, तीन महिलाओं की मौत, सात लोग घायल
तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में तिरुमंजोलई के पास राज्य परिवहन की एक बस एक ट्रक से जा भिड़ी, जिसके चलते भीषण सड़क हादसा हो गया. बस में 47 लोग सफर कर रहे थे. हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए शिवगंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. समाचार एजेंसी एएनआई ने जिला कलेक्टर मधुसूदन रेड्डी की हवाले से यह जानकारी सोमवार (3 अप्रैल) को दी.
तंजावुर में गाड़ी पलटने से गई दो की जान
शिवगंगा जिले में हुए इस हादसे के बारे में और जानकारी आना बाकी है. इससे पहले रविवार (2 अप्रैल) को भी तमिलनाडु में एक सड़क हादसे में दो लोगों ने जान गंवा दी और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा तंजावुर जिले में हुआ था. घायलों को तंजावुर मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि तंजावुर में सड़क हादसे में केरल के दो तीर्थयात्रियों की मौत हुई. वे मूल रूप से त्रिशूर के रहने वाले थे, जिनमें से एक की उम्र 63 वर्ष और दूसरे की नौ वर्ष थी. यात्रा के दौरान ओरथनडु के पास गाड़ी पलट जाने से हादसा हुआ था.
CM स्टालिन ने जताया शोक
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने दोनों तीर्थयात्रियों की मौत पर शोक जताया था और उनके परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करने की घोषणा की थी. सीएम स्टालिन ने बताया था कि गंभीर रूप से घायल दो लोगों के बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिया गया है. सीएम ने घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की थी.