UP Politics: नवरात्रि में दुर्गापाठ कराने पर सपा सांसद एसटी हसन ने दिया बयान, RSS को लेकर भी कही ये बात
समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन (ST Hasan) ने नवरात्रि (Navratri 2023) में योगी सरकार द्वारा मंदिरों में दुर्गा सप्तशती और अखंड रामायण पाठ कराने पर सवाल उठाए हैं, जिस पर अब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने पलटवार किया है. केशव मौर्य ने कहा कि इसमें किसी को क्या आपत्ति हो सकती है ये तो अच्छी बात है. जिनको आपत्ति होगी उनसे मैं कहूंगा कि वो भी ये काम करें, उनके दिमाग में जो तमाम गंदगी भरी है वो सब निकल जाएगी.
डिप्टी सीएम ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से हम लोग अखंड रामायण का पाठ कराते हैं, नवरात्रि में बहुत से परिवार दुर्गा सप्तशती का पाठ कराते हैं. एक जगत जननी है तो एक जगत पिता है. कहा जाता जब उनकी आराधना होती है तो हनुमान जी महाराज आ जाते हैं और जब हनुमान जी आ जाते हैं तो भूत पिशाच निकट नहीं आते, तमाम कष्टों का निवारण होता है. केशव मौर्य ने सपा का नाम लिए बना निशाना साधा और कहा कि जिनको आपत्ति होगी उनसे मैं कहूंगा वो भी यह काम करें, उनके दिमाग में जो तमाम गंदगी भरी है वह सब निकल जाएगी.
सपा सांसद एसटी हसन पर पलटवार
सपा सांसद एसटी हसन के बयान पर केशव मौर्य कहा कि मैं इस तरह के लोगों के बयान पर जवाब देना उचित नहीं समझता, लेकिन अगर सरकार का यह कदम है तो यह निश्चित रूप से स्वागत योग्य है. उनका बयान सिर्फ इसलिए है क्योंकि श्री रामचरितमानस का पाठ क्यों हो रहा है, दुर्गा सप्तशती का अनुष्ठान क्यों हो रहा है. उनको मालूम ही नहीं है कि ये जो संस्कृति और संस्कार है वो कहते हैं वसुधैव कुटुंबकम. यानी पूरा विश्व हमारा है. हमारे राज्य, राष्ट्र की उन्नति हो, विश्व में शांति हो, दुनिया का विकास हो. हम खाएं बाकी दुनिया भूखी रहे, हमारी सोच संस्कृति ऐसी नहीं है.
अखिलेश यादव को दी नसीहत
सपा बसपा द्वारा एक दूसरे को बीजेपी की बी टीम बताने पर केशव मौर्य ने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस कोई भ्रष्टाचार के आरोप से घिरा है तो किसी की अपराधियों साथ रिश्तेदारी जगजाहिर है. कांग्रेस मुक्त उत्तर प्रदेश हो ही चुका है अब देश मुक्त होना बाकी है. अखिलेश यादव 2024 की पराजय का अंदाजा लगा चुके हैं. जब हारेंगे तो क्या आरोप लगाना है अभी से उसकी स्क्रिप्ट लिख रहे हैं. जब चुनाव परिणाम आए तो हो सकता है वह कह दें कि हमारी पार्टी का टिकट भी बीजेपी वालों ने तकनीकी करके अपने हिसाब से बंटवा लिया.
केशव मौर्य ने कहा कि सपा नेता को मालूम नहीं कि पूरा देश पीएम मोदी के साथ खड़ा है. देश में हम 400 से अधिक, प्रदेश में 80 सीटें भाजपा गठबंधन जीतेगा. ये बेचैनी अखिलेश यादव को सोने नहीं दे रही. जेडीयू और सपा के गठबंधन पर केशव मौर्य ने कहा कि वो यूपी-बिहार में चाहे जिससे गठबंधन कर लें, जब हम सीता राम जपते हैं तो सीता माता के बिहार की 40 और भगवान राम के यूपी की 80 कुल 120 का योग होता है.