देशमनोरंजन

Oscar Awards Ceremony Live: ‘आरआरआर’ के ‘नाटू नाटू’ ने ऑस्कर में रचा इतिहास, ओरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी में जीता अवॉर्ड

डैनियल क्वान और डैनियल शेइनर्ट की जोड़ी ने जीता बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड
डैनियल क्वान और डैनियल शेइनर्ट ने मूविंग मल्टीवर्स मैश-अप, “एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस” के लिए बेस्ट डायरेक्टर का ऑस्कर जीत लिया है.

‘नाटू नाटू’ की लाइव परफॉर्मेंस को मिला स्टैंडिंग ओविएशन
ऑस्कर अवॉर्ड नाइट में सिंगर्स राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने स्टेज पर आरआरआर के ‘नाटू नाटू’ पर लाइव परफॉर्मेंस दी. इस दौरान स्टेडियम में मौजूद सभी लोग ‘नाटू नाटू’ की धुन पर झूम उठे और गाने को स्टैंडिंग ओविएशन भी मिला.

म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावणी ने ‘नाटू नाटू’ के लिए ट्रॉफी ली
इंडियन फिल्म ‘आरआरआर’ के ‘नाटू नाटू’ ने बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी का अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है. म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावणी ने मंच पर ट्रॉफी ली और सभी को ‘नमस्ते’ कहा.

‘आरआरआर’ के ‘नाटू नाटू’ ने ओरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी में जीता ऑस्कर अवॉर्ड
95 अकादमी अवॉर्ड समारोह में ओरिजनली तेलुगू में बनी फ़िल्म RRR के गाने ‘नाटू नाटू’ ने ‘ओरिजनल सॉन्ग’ कैटगरी में आस्कर अवॉर्ड जीत लिया है. इसी के साथ एक बार फिर देश को प्राउड करने का मौका मिला है.

‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’ ने बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड जीता
‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’ ने बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले कैटेगिरी का ऑस्कर अवॉर्ड जीत लिया है. डेनियल क्वान और डेनियल शीनर्ट (द डेनियल) ने मंच पर जाकर ऑस्कर की ट्रॉफी ली.

Related Articles

Back to top button