Search
Close this search box.

Swati Maliwal: ‘पापा ने मेरा शोषण किया, डरकर बेड के नीचे छिप जाती थी’, स्वाति मालीवाल ने सुनाई आपबीती

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दिल्ली महिला आयोग (DCW) की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने अपने पिता पर बचपन में यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. शनिवार (11 मार्च) को महिला आयोग की ओर से आयोजित पुरस्कार समारोह में उन्होंने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि जब मैं बच्ची थी तब मेरे पिता ने मेरा यौन उत्पीड़न किया था. वह मुझे मारते थे, जब भी वो घर आते थो तो मुझे बहुत डर लगता था और मैं बिस्तर के नीचे छिप जाती थी.

उन्होंने बताया कि तब मैं पूरी रात प्लानिंग करती थी कि जो भी आदमी महिलाओं के साथ, बच्चियों के साथ ऐसा सलूक करते हैं उन्हें सबक सिखाऊंगी. मुझे मेरे पिता बेरहमी से पीटा करते थे. मैं कक्षा 4 तक अपने पिता के साथ रही थी. मेरा मानना है कि जब कोई इंसान अत्याचार सहता है तभी वो दूसरों का दर्द समझ सकता है. तभी उस इंसान के अंदर वो हिम्मत आती है जिससे वो पूरा सिस्टम हिला पाता है. शायद मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ.

“बचपन डर के साए में बीता”

स्वाति मालीवाल ने हाल ही में एबीपी न्यूज से खास बातचीत के दौरान भी अपने संघर्ष के बारे में बताया था. मालीवाल ने अपनी बहन, मां और अपने साथ अक्सर होने वाली पिटाई और डर के माहौल में जिंदगी बिताने के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था कि उनके पिता कब उनकी पिटाई कर दें, ये पता नहीं होता था. उन्होंने कहा था कि उनका बचपन शराबी पिता के घरेलू हिंसा की पीड़ा को झेलते हुए बीता था.

जापानी महिला को रंग लगाने वाली वीडियो पर दी प्रतिक्रिया

दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख ने होली की एक वायरल वीडियो पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने होली के बहाने एक जापानी महिला को रंग लगाने की कोशिश की और उसके साथ छेड़छाड़ की. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि वो महिला कैसे चिल्लाकर मदद मांग रही है. हम दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर रहे हैं. उन लोगों की गिरफ्तारी होनी चाहिए.

admin
Author: admin

और पढ़ें