Holi 2023: होली पर गाजियाबाद में करोड़ों की शराब पी गए लोग, बिक्री का डाटा जानकर हो जाएंगे हैरान
रंगों के त्योहार होली (Holi) पर गाजियाबाद (Ghaziabad) में लोगों ने जमकर शराब की खरीदारी हुई है. होली पर यूपी के गाजियाबाद में शराब की बिक्री का एक डाटा सामने आया है, जो चौंकाने वाला है. इस साल एक मार्च से सात मार्च तक जमकर अंग्रेजी शराब की बिक्री हुई है. जिले में इन सातों दिनों के दौरान कुल 17 करोड़ 92 लाख की शराब की बिक्री हुई है.
रंगों के त्योहार पर जाम छलकाने वाले ने जमकर शराब की खरीदारी की है. इस दुहाई आंकड़े दे रहे हैं. होली के दौरान एक मार्च से सात मार्च तक केवल गाजियाबाद जिले में 17 करोड़ 92 लाख की शराब की बिक्री हुई है. इस दौरान करीब सात करोड़ 81 लाख 33 हजार रुपए की बीयर की बिक्री हुई है. जबकि देशी शराब की 13 करोड़ 67 लाख 15 हजार रुपये की हुई है.
प्रेम और प्यार के इस त्योहार को लोग बड़ी धूमधाम के साथ मनाते हैं. ऐसे में इस त्योहार में किसी तरह खलल न पड़े और कोई अप्रिय घटना न हो इसे देखते हुए लखनऊ में प्रशासन की ओर से बड़ा कदम उठाया गया था. जिसके तहत 8 मार्च को होली के दिन सभी शराब की दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया था.