मेटावर्स: कपड़ों की फिटिंग से लेकर टेस्ट ड्राइव तक सब बदलेगा, नया ‘अवतार’ अब हकीकत बनेगा
बीते साल 2022 में टेक्नॉलॉजी की दुनिया में मेटावर्स ने खूब सुर्खियां बटोरीं. इसी साल की शुरुआत में ऑटोएक्सपो इवेंट ने इस बात पर मुहर लगा दी कि आने वाला वक्त मेटावर्स का है.
मेटावर्स कैसे हमारी दुनिया को बदलने वाला है इसको समझने से पहले ये जानना जरूरी है कि मेटावर्स है क्या? दरअसल ये एक आभासी दुनिया है. यहां हम किसी चीज को छू या महसूस नहीं कर सकते हैं. इसके लिए हाईस्पीड इंटरनेट और गैजेट्स की जरूरत पड़ती है.
असल जिंदगी में हमें अमेरिका देखने के लिए वहां जाना पड़ेगा लेकिन मेटावर्स की दुनिया में हम इस देश की गली को देख सकते हैं. आसान शब्दों में समझें तो मेटावर्स एक आभासी दुनिया है जहां पर खुद मौजूद न होकर भी आप वहां रहते हैं. लेकिन अब इस दुनिया में भी नई-नई खोजें शुरू हो गई हैं.
दरअसल जब साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो शुरू हुआ तो एमजी मोटर्स, हुंडई और मारुति सुजुकी जैसी कंपनियों ने वहां आ रहे लोगों को मेटावर्स के जरिए अपनी कारों की खासियतों के अनुभव कराए. मतलब टेस्ट ड्राइव के लिए आपको कार चलाने की जरूरत नहीं थी. लेकिन मेटावर्स तकनीकी का इस्तेमाल करके आपको इस बात का अहसास कराया गया कि ये कार चलाने पर क्या अनुभव होगा.