दिल्ली (Delhi) में बढ़ते प्रदूषण (Pollution) के बीच आप (AAP) और बीजेपी (BJP) के बीच सियासी संग्राम जारी है. बीजेपी ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार पर श्रम मंत्रालय के जरिए करोड़ों रुपये का घोटाला करने का आरोप लगाया है. बीजेपी के आरोप के मुताबिक, आप ने 2 लाख मजदूरों का फर्जी रजिस्ट्रेशन किया. आप मजदूरों का पैसा खा रहा है और अपने कार्यकर्ताओं को 5-5 हजार रुपये दे रही है.
बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. दिल्ली के कुछ इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 के पार चला गया है. प्रदूषण की वजह से खराब होते हालात के चलते दिल्ली में कई तरह के उपाय किए जा रहे हैं. प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली में निर्माण कार्य पर रोक है. इसके कारण बड़ी संख्या में मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है. इस समस्या को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने ऐलान किया था कि वो मजदूरों को 5-5 हजार रुपये देगी. लेकिन अब बीजेपी ने आप सरकार पर घोटाले का आरोप लगाया है.
