देश

काबुल के स्कूल में आत्मघाती आतंकी हमला, 24 की मौत कई छात्र भी शामिल

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के शिया-हाजरा बाहुल्य इलाके में आज सुबह एक स्कूल पर आत्मघाती आतंकी हमला हुआ. इसमें कम से कम 24 लोगों के मारे जाने की खबर है, जिनमें अधिसंख्य संख्या छात्रों की बताई जा रही है. दर्जनों अन्य के घायल होने की जानकारी भी सामने आ रही है. काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जदरान के मुताबिक स्थानीय समयानुसार सुबह 7.30 शिया हाजरा बाहुल्य इलाके दश्ते बारची स्थित काज स्कूल में एक आत्मघाती हमलावर में खुद को उड़ा लिया. एक ट्विटर पोस्ट में एनजीओ अफगान पीस वॉच ने दावा किया है कि हमलावर ने छात्रों के बीच पहुंच कर खुद को बम से उड़ाया. फिलहाल पुलिस ने और जानकारी देने से इंकार कर दिया है, लेकिन माना जा रहा है आत्मघाती आतंकी हमले के पीछे इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत का हाथ है, जिसके निशाने पर अल्पसंख्यक शिया-हाजरा समुदाय के लोग हैं.

तालिबान शासन के एक साल पूरा होने पर आतंकी हमलों में तेजी
यह आत्मघाती हमला काबुल के वजीर अकबर खान इलाके में हुए हमले के कुछ दिन बाद हुआ है. इसके बाद काबुल स्थित रूसी दूतावास के बाहर भी एक आतंकी हमला हुआ था, जिसकी विश्व भर में तीखी प्रतिक्रिया हुई थी. तालिबान के अफगानिस्तान पर दोबारा शासन के एक साल पूरा होने पर इस तरह के आतंकी हमलों में तेजी आई है. हालांकि अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी नहीं ली, लेकिन माना जा रहा है कि इसके पीछे भी इस्लामिक स्टेट-खुरासान प्रांत का हाथ है, जो तालिबान की कट्टर प्रतिद्वंद्वी है. इसकी वजह यही है कि काज स्कूल अल्पसंख्यक शिया-हाजरा समुदाय के इलाके में स्थित है. आईएस-केपी इसके पहले भी दश्ते बारची में कई आतंकी हमले कर चुका है. हमले के बाद तालिबान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने बताया कि उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंच आगे की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button