Uncategorized

Sonali Phogat Case: सोनाली फोगाट मर्डर केस की सीबीआई करेगी जांच, गोवा सरकार का बड़ा फैसला

गोवा (Goa) के एक रेस्टोरेंट में 23 अगस्त को सोनाली फोगाट की मौत हो गई थी. उन्हें रेस्टोरेंट से अस्पताल पहुंचाया गया था. अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. अभी तक इस मामले में गोवा पुलिस (Goa Police) ने सोनाली के पीए सुधीर सांगवान (Sonali PA Sudhir Sangwan) और उसके साथ सुखविंदर को गिरफ्तार किया है. वहीं अब गोवा सरकार ने इस मामले को सीबीआई को सौंपने का फैसला कर लिया है.

सोनाली फोगाट मर्डर केस की अब सीबीआई जांच होगी. गोवा पुलिस पूरा केस सीबीआई (CBI) को हैंडओवर कर देगी. आपको बता दें कि इस मामले में सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा फोगाट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भी लिखी थी और रविवार को भी ये मांग की थी कि सोनाली फोगाट केस की जांच सीबीआई से करवाई जाए.

‘हमें सरकार से कोई उम्मीद नहीं है’

हिसार ही एक खाप पंचायत में सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा फोगाट ने कहा कि हम मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हैं. हमें अब सरकार से कोई उम्मीद नहीं है और ना ही उनसे कोई आश्वासन मिला है.

गौरतलब है कि रविवार को हरियाणा के हिसार में खाप पंचायत (Hisar Khap Panchayat) का आयोजन हुआ, जहां यशोधरा फोगाट ने ये बात कही. सोनाली फोगाट की मौत की सीबीआई जांच की मांग को लेकर ही खाप पंचायत का आयोजन किया गया. इस खाप पंचायत में पूरे हरियाणा से खापों के नेता मौजूद रहे.

यशोधरा की जान को खतरा?

कुछ दिन पहले ही सोनाली फोगाट की बेटी ने पीएम को चिट्ठी लिखी थी. यशोधरा ने चिट्टी में लिखा था, “मेरी मां की हत्या की सीबीआई जांच करवाई जाए.” मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़ित परिवार ने यशोधरा के लिए पुलिस सुरक्षा की मांग भी की है. सोनाली के जाने के बाद उनकी सारी संपत्ति की वारिस बेटी यशोधरा है. ऐसे में परिवार का कहना है कि यशोधरा की जान को खतरा है.

Related Articles

Back to top button