जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक भीषण दुर्घटना में हुई है और ITBP जवानों को ले जा रही एक बस से खाई में गिर गई है. हादसे में 6 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 32 घायल बताए जा रहे हैं. बस खाई में गिरने के बाद इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है और सेना के जवान घायलों के बचाव कार्य में जुटे हैं.
अमरनाथ यात्रा ड्यूटी पूरी कर लौट रहे थे जवान
अधिकारियों के अनुसार बस अमरनाथ यात्रा ड्यूटी पूरी कर चुके आईटीबीपी कर्मियों को लेकर चंदनवाड़ी से वापस आ रही थी. दुर्घटना फ्रिसलान इलाके में हुई, जो चंदनवाड़ी और पहलगाम के बीच में आता है. बस करीब 500 फीट नीचे गहरे खाई में गिर गई.








