मोदी सरकार की ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर देशभर में दंगे हुए, युवाओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इसी बीच महाराष्ट्र सरकार के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे कई विधायकों को अपने साथ लेकर बगावत पर उतर आए। ये खबर इस वक्त इंटरनेट का हॉट टॉपिक बनी हुई है। जिसे लेकर फिल्म एक्ट्रर राज बब्बर ने तंज कसते हुए ट्वीट किया है।
राज बब्बर ने लिखा,”बहस तो सेना में भर्ती को लेकर थी। शिव सेना की तरफ कितनी सफाई से मोड़ दी गई। और कश्मीर में पंडितों की सुरक्षा के मसले की तो अब चर्चा भी नहीं हो रही।” एक्टर के इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है।
सुधीर नाम के यूजर ने लिखा,”बहस तो राहुल गांधी के भ्रष्ट्राचार की थी, कितनी सफाई से अग्निपथ की ओर मोड़ दी काग्रेस ने। आगे आगे देखिए बब्बर साहब। सुंदर ने लिखा,”बहस तो शिवलिंग को गाली देने वाले पर भी थी। कितनी सफाई से नुपुर शर्मा पर मोड़ दी गई। जिस तरह कश्मीरी हिंदुओं को धमकी दे रहे हैं और उनका मजाक बना रहे हैं। उसकी तो आप बात ही नहीं करते। वोटबैंक कम होने का डर है ना?