युवाओं को 4 साल के लिए सेना में भर्ती करने की केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध पूरे देश में हो रहा है। इस दौरान बिहार, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में अभ्यर्थी भारी संख्या में विरोध कर रहे हैं। इसी बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है।
ओवैसी ने कही यह बात : AIMIM प्रमुख ने अपनी सोशल मीडिया हैंडल के जरिए नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कमेंट किया, ‘ नरेंद्र मोदी आपकी ‘तपस्या’ में फिर से कमी रह गयी। टीवी पर वापस आइये और इस TOD तोड़ भर्ती स्कीम को जल्दी वापस लीजिये। देश की अर्थव्यवस्था, सामाजिक सद्भाव और कृषि व्यवस्था को बर्बाद करने के बाद अब कम से कम फौज पर रहम कीजिये।’








