Uncategorized
Trending
Government Jobs: नौकरी के लिए भटक रहे युवा, मंजूर पदों में से पौने नौ लाख सरकारी पद पड़े हैं खाली
केंद्र सरकार की ओर से अगले 1.5 सालों में अलग-अलग विभागों और मंत्रालयों में 10 लाख सरकारी जॉब देने का ऐलान किया गया है। आने वाले 18 महीनों में इन पदों पर भर्ती के लिए सरकार को करीब 4,500 करोड़ रुपए के बजट की आवश्यकता होगी। बता दें, पिछले 2 सालों में कोरोना और अन्य कारणों से सरकारी पदों में भर्तियां की प्रक्रियां काफी धीमी रही है या फिर भर्तियां नहीं हुई है।
सरकारी सूत्रों का इस मामले पर कहना है कि इन 10 लाख पदों में से 90 फीसदी जॉब ग्रुप सी की है, जिसमें क्लर्क, चपरासी और सेमी- स्किल्ड कर्मचारी शामिल किए जाते हैं। एक नए ग्रुप सी कर्मचारी के लिए सरकार की लागत लगभग 40,000 रुपये प्रति माह है।