Siddhanth Kapoor Detained: बेटे सिद्धांत कपूर का नाम ड्रग्स केस में आने पर बोले शक्ति कपूर, कहा-मैं सिर्फ एक चीज कह सकता हूं…
बॉलीवुड एक्टर शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) के बेटे सिद्धांत कपूर (Siddhanth Kapoor) कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा बन गए हैं. सिद्धांत को ड्रग्स लेने के आरोप में हिरासत में ले लिया गया है. बेंगलुरु पुलिस ने रविवार रात को एक फाइव स्टार होटल में रेड मारी थी जहां से सिद्धांत को हिरासत में लिया गया है. सिद्धांत का ड्रग्स टेस्ट भी पॉजिटिव आया है. सिद्धांत का नाम उन 6 लोगों में शामिल है. सिद्धांत का नाम ड्रग्स केस में आने पर शक्ति कपूर ने रिएक्ट किया है. शक्ति कपूर को इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा है.
ईटाइम्स से खास बातचीत में शक्ति कपूर ने कहा कि मैं सिर्फ एक चीज कह सकता हूं, ये संभव नहीं है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार को सिद्धांत मुंबई से बेंगलुरु रेव पार्टी करने के लिए गए थे. बेंगलुरु पुलिस ने देर रात को एमजी रोड पर स्थित एक होटल में रेड मारी थी. जहां सिद्धांत के साथ कई लोगों को हिरासत में लिया गया था. सिद्धांत के साथ कई लोगों को ड्रग्स टेस्ट पॉजिटिव आया है. जिसके बाद उन्हें पुलिस स्टेशन ले जाया गया है.
बता दें सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद ड्रग्स केस में श्रद्धा कपूर से भी पूछताछ की गई थी. श्रद्धा ने पूछताछ में कहा था कि वह फिल्म छिछोरे की सक्सेस पार्टी में शामिल हुई थीं जो सुशांत के पावना गेस्टहाउस पर हुई थी मगर उन्होंने ड्रग्स का सेवन करने से इनकार किया था.
सिद्धांत की बात करें तो वेब सीरीज भौकाल में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा वह चेहरे, हसीना पारकर, शूटआउट एट वडाला और जज्बा जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं मगर वह इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान नहीं बना पाए हैं.