Drone In Valley: पाकिस्तान ने ड्रोन के जरिए टिफिन में भरकर भेजे टाइमर वाले बम, BSF ने नाकाम की साजिश
भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान बार बार कभी कश्मीर तो कभी पंजाब और राजस्थान में बॉर्डर से सटे इलाकों में ड्रोन (Drone) के जरिए साजिश रचता रहता है. ताजा मामला कश्मीर (Kashmir) के कनाचक इलाके का है. यहां बीएसएफ ने टिफिन बॉक्स के अंदर से आईईडी बरामद किए हैं, जिसमें अलग-अलग समय के लिए टाइमर सेट किया गया था. हालांकि समय रहते बीएसएफ ने उन्हें निष्क्रिय कर दिया.
टिफिन बॉक्स के अंदर पैक किए गए थे तीन चुंबकीय आईईडी
बीएसएफ ने कल रात करीब 11 बजे कनाचक इलाके में एक ड्रोन गतिविधि देखी थी और उसपर गोलियां चलाईं. इस घटना के तुरंत बाद पुलिस बल को तैनात किया गया और ड्रोन विरोधी एसओपी का पालन किया गया. बीएसफ ने बताया है कि ड्रोन से जुड़े पेलोड को नीचे लाया गया. पेलोड में बच्चों के टिफिन बॉक्स के अंदर तीन चुंबकीय आईईडी पैक किए गए थे, जिसमें अलग-अलग समय के लिए टाइमर सेट किया गया था. आईईडी को निष्क्रिय कर दिया गया है और एक मामला दर्ज किया गया है.”
संग्दिध ड्रोन करीब हवा में 800 मीटर ऊपर उड़ रहा था. इससे पहले भी कठुआ जिले में बीएफएफ ने एक ड्रोन को मार गिराया था, जिसमें बम जैसी कोई चीज मिली थी. वहां के स्थानीय लोगों ने ड्रोन को देखा था.
अमरनाथ यात्रा से पहले सेना सतर्क
सीमापार से बार-बार ड्रोन की गतिविधियां होने के चलते पुलिस तलाशी दल नियमित रूप से उस क्षेत्र में भेजे जा रहे हैं. ये घटना दक्षिण कश्मीर हिमालय में पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए वार्षिक तीर्थयात्रा शुरू होने से पहले हुई है. इस यात्रा से पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. यहां 30 जून से 43 दिवसीय अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) दो मार्गों से शुरू होने वाली है.