सहकारी समितियां भी GeM पोर्टल से जुड़ सकेंगी, छोटे व्यापारी भी कर सकेंगे बड़ा व्यापार- कैबिनेट मीटिंग के बाद बोले अनुराग ठाकुर
कैबिनेट की बैठक पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि 17 मई 2017 को सरकार ई पोर्टल जेम (Gem) लॉन्च किया गया था. अब सरकार जेम पोर्टल (GeM) से ही सामान खरीदती है. अलग-अलग विभाग और सरकारी उपक्रम ने भी जेम पोर्टल से ही खरीदारी की शुरुआत की है.
कैबिनेट मीटिंग (Cabinet Meeting) के संबंध में बड़ा अपडेट देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि Gem पोर्टल पर खरीदारी लगातार बढ़ रही है. इससे टेंडर प्रक्रिया का खर्च और समय बच रहा है. छोटे से छोटा व्यापारी जेम पोर्टल से जुड़ रहा है और वो इसके जरिए बड़ा व्यापार कर सकते हैं. अब सहकारी समितियां भी जेम पोर्टल से सामान ख़रीद पाएंगी. 8.54 लाख पंजीकृत सहकारी समितियां हैं.
क्या है GeM पोर्टल
सरकार ने भी गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस, (Gem) नाम का पोर्टल शुरू किया है, ताकि कोई भी शख्स ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म GeM के साथ जुड़कर कारोबार कर सकता है. गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस एक ऑनलाइन मार्केट है जिसके जरिए लोगों का सरकार के साथ जुड़कर कारोबार या व्यापार करने का सपना पूरा हो सकता है.