Search
Close this search box.

Ghaziabad: पुलिस ने 2 एनकाउंटर में दुजाना गैंग के 2 गैंगस्टर्स को किया ढेर, एक ने सिटी SP पर चलाई थी गोली

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) से सटे गाजियाबाद जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच बीती रात हुई 2 अलग अलग मुठभेड़ों में दो शातिर बदमाश ढेर कर दिए गए. गाजियाबाद सिटी के मधुबन बापूधाम और इंदिरापुरम थाना इलाके में बीती रात हुए दो एनकाउंटर में दुजाना गैंग से जुड़े अपराधियों को मार गिराया गया.

इनामी बदमाश ढेर 

गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) से मिली जानकारी के मुताबिक मरने वाले एक बदमाश का नाम राकेश है. राकेश नोएडा के बादलपुर में रहता था. उस पर यूपी की पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. वहीं दूसरी मुठभेड़ में मारे गए बदमाश की पहचान बिल्लू उर्फ अवनीश के तौर पर हुई है वो भी नोएडा में रहता था. बिल्लू एक लाख रुपये का घोषित अपराधी था.

राकेश का एनकाउंटर मधुबन के बापूधाम थाना क्षेत्र में हुआ. जहां 50 हजार का इनामी राकेश मोटरसाइकिल से जा रहा था. पुलिस ने रुकने को कहा तो उसने गोली चला दी जो सिटी एसपी की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी. इसके बाद जवाबी फायरिंग में वो घायल हुआ और इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. वहीं बिल्लू दुजाना का एनकाउंटर इंदिरापुरम में हुआ है.

यूपी में अपराधियों का सफाया जारी

योगी सरकार 2.0 में अपराधियों के खिलाफ जारी अभियान के तहत यह बड़ा मामला सामने आया है. पिछले कुछ दिनों से लगातार बदमाशों और हिस्ट्रीशीटरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया है. इस दौरान कई जिलों में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. बिल्लू दुजाना और राकेश दुजाना के बारे में जानकारी मिल रही है कि दोनों वेव सिटी में हुए दोहरे हत्याकांड में आरोपी थे. इस मुठभेड़ में एक सिपाही के घायल होने की भी सूचना है.

admin
Author: admin

और पढ़ें