देश

रेल यात्र‍ियों के ल‍िए सबसे बड़ी खबर, IRCTC ने बदल द‍िया ट‍िकट बुक‍िंग का न‍ियम

अगर आप भी अक्‍सर ट्रेन से यात्रा करना पसंद करते हैं और इसके ल‍िए ऑनलाइन ट‍िकट बुक कराते हैं तो यह खबर आपके ल‍िए है. दरअसल, आईआरसीटी की तरफ से एप और वेबसाइट के जर‍िये ट‍िकट बुक कराने के न‍ियमों में बदलाव क‍िया गया है. नया न‍ियम लागू होने के बाद करोड़ों यूजर्स को अपना अकाउंट वेर‍िफाई कराना होगा.

मोबाइल और ई-मेल आईडी का वेर‍िफ‍िकेशन जरूरी
इंड‍ियन रेलवे की सहयोगी कंपनी आईआरसीटी (IRCTC) की तरफ से जारी क‍िए गए न‍ियम के अनुसार यूजर्स को ट‍िकट बुक कराने से पहले मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी का वेर‍िफ‍िकेशन कराना जरूरी होगा. अब ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर वेर‍िफ‍िकेशन के ब‍िना अब ऑनलाइन ट‍िकट बुक नहीं क‍िया जा सकेगा.

ऐसे यात्र‍ियों के ल‍िए लागू होगा यह बदलाव
यह बदलाव उन यात्र‍ियों के ल‍िए लागू होगा, ज‍िन्‍होंने कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से अब तक (लंबे समय से) एप या वेबसाइट के जर‍िये ट‍िकट बुक नहीं कराया है. अगर आपने भी लंबे समय से ट‍िकट नहीं कराया है तो पहले वेर‍िफ‍िकेशन प्रोसेस पूरा कर लें, यह काफी स‍िंपल है. इसे करने से आपको ट‍िकट कराने में क‍िसी तरह की द‍िक्‍कत नहीं आएगी.

कैसे कराएं मोबाइल नंबर और ई-मेल का वेर‍िफ‍िकेशन
आईआरसीटीसी (IRCTC) के एप या वेबसाइट पर जाएं और वेर‍िफ‍िकेशन व‍िंडो पर क्‍ल‍िक करें.
यहां आप अपना रज‍िस्‍टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज कर दें.
दोनों जानकारी दर्ज करने के बाद वेर‍िफाई बटन पर क्‍ल‍िक करें.
वेर‍िफाई पर क्‍ल‍िक करने के बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा, इसे दर्ज करके मोबाइल नंबर वेर‍िफाई करें.
इसी तरह ई-मेल आईडी पर आए कोड को दर्ज करने के बाद आपकी मेल आईडी वेर‍िफाई हो जाएगी.
अब आप अपने अकाउंट से क‍िसी भी ट्रेन के लिए ऑनलाइन ट‍िकट बुक‍िंग करा सकते हैं.

Related Articles

Back to top button