अमित शाह पहुंचे बिहार, पटना से सीधे जा रहे आरा के जगदीशपुर; समझ लें गृह मंत्री का पूरा कार्यक्रम
बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव की धूम है। शनिवार को भोजपुर जिले के जगदीशपुर स्थित दुलौर अंग्रेजों के खिलाफ बिगुल फूंकने वाले वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव पर दुलौर राष्ट्रीय ध्वज से सराबोर है। मगध और भोजपुर के लाखों लोग विजयोत्सव के गवाह बने हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन देश के गृह मंत्री अमित शाह करने जा रहे हैं। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अमित शाह दोपहर 12:15 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट से ही वे हेलीकाप्टर के जरिए भोजपुर के लिए रवाना होंगे। वहां वे सबसे पहले जगदीशपुर किले में वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद वहां से दुलौर रवाना होंगे, जहां विजयोत्सव समारोह आयोजित है। 23 अप्रैल ही वह ऐतिहासिक दिन है, जब बाबू कुंवर सिंह अंग्रेजों को पराजित कर अपने किले में वापस लौटे थे।
दुलौर में तिरंगा फहराने का विश्व कीर्तिमान बनाने की तैयारी की गई है। इस कार्यक्रम को मगध और भोजपुर की जनता का अपार समर्थन मिला है। बिहार बीजेपी के अघ्यक्ष डा. संजय जायसवाल कहते हैं कि बाबू कुंवर सिंह को जाति में बांटना ठीक नहीं। उनके कीर्तित्व को कश्मीर से कन्या कुमारी तक लोग जाने इसलिए यह कार्यक्रम आयोजित है। बाबू कुंवर सिंह जैसे योद्धा पानीपत में भी होते तो देश का इतिहास आज कुछ और होता। कुंवर सिंह के रिश्तेदार की हत्या के मामले में सभी दोषी जेल में हैं।