Search
Close this search box.

फायरिंग के बाद थी फरार होने की तैयारी, करीबी से लेने पहुंचा था पैसे, रिमांड में सोनू चिकना ने खोले ये राज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जहांगीरपुरी हिंसा मामले में गोली चलाने वाला सोनू उर्फ यूनुस दिल्ली पुलिस की रिमांड में एक-एक राज उगल रहा है. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक जहांगीरपुरी में गोली चलाने वाले सोनू को उसके घर से तकरीबन 500 मीटर दूर से गिरफ्तार किया गया है.

दरअसल सोनू उर्फ यूनुस अपने घर के पास किसी से पैसे लेने के लिए आया था ताकि फरारी के दौरान वह पैसे का इस्तेमाल कर सके. गोली चलाने के बाद सोनू को ये मालुम था कि उसकी गिरफ्तारी तय है. इसी वजह से वो पैसे लेने के लिए पहुंचा था. सूत्रों के मुताबिक टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से पुलिस को ये भनक लग गई थी कि सोनू जहांगीरपुरी में अपने घर के पास आने वाला है और जैसे ही सोनू उर्फ यूनुस अपने घर के पास पहुंचा तो दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

सोनू के चार भाइयों पर गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं

सूत्रों की माने तो सोनू उर्फ यूनुस के 8 भाई हैं और उसके 4 भाई भी क्राइम की दुनिया के खिलाड़ी हैं. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक सोनू और उसके चार भाइयों पर गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. सोनू का एक भाई जिसका नाम हुसैन है उसके ऊपर तकरीबन 40 मुकदमे दर्ज हैं. इसके अलावा सोनू उर्फ यूनुस का एक भाई जिसका नाम अयूब अली है वो पिछले तकरीबन 2 महीने से दिल्ली की जेल में बंद है. सोनू और उसके भाई इलाके में चिकन बेचने का काम करते हैं सोनू जहांगीर पुरी में ही चिकन का ठेला लगाता था.

 

admin
Author: admin

और पढ़ें