Search
Close this search box.

संजय राउत का बयान- हम RSS का समर्थन करेंगे, यदि ये काम पूरा किया तो…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मुंबई। शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि अखंड भारत का सपना कौन नहीं देखता है। वीर सावरकर,बाला साहेब ठाकरे का ये सपना था तो सबसे पहले आप वीर सावरकर को भारत रत्न दीजिए। यह बयान राउत ने यह बयान RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान के बाद दिया है। भागवत ने कहा था कि सनातन धर्म ही हिंदू राष्ट्र है। 15 वर्ष में भारत फिर से अखंड भारत बनेगा। साथ ही यह सब हम अपनी आंखों से देखेंगे। भागवत ने कहा कि वैसे तो संतों की ओर से ज्योतिष के अनुसार 20 से 25 साल में भारत फिर से अखंड भारत होगा ही। लेकिन अगर हम  सभी मिलकर इस काम की गति को बढ़ाएंगे तो 10 से 15 साल में अखंड भारत बनेगा।

भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए राउत ने कहा कि आप अखंड भारत बना लीजिए, लेकिन 15 साल का नहीं 15 दिन का वादा कीजिए और अखंड हिंदुस्तान बनाइए। अखंड हिंदुस्तान का सपना कौन नहीं देखता है। कश्मीरी पंडितों की घर वापसी करवा दीजिए, तो हम समर्थन करेंगे

 

शिवसेना प्रवक्त संजय राउत ने कहा कि पहले जहां भी भारत की सीमाएं हुआ करती थी उसे भी जोड़िए, श्रीलंका को भी जोड़िए और फिर एक महा सत्ता बना लीजिए आपको किसी ने नहीं रोका। लेकिन उससे पहले कश्मीरी पंडितों की घर वापसी करवा दीजिए और अगर आप ये कर लेते हैं तो हम आपका समर्थन ज़रूर करेंगे।

admin
Author: admin

और पढ़ें