Search
Close this search box.

24 मंत्रियों ने मुख्यमंत्री जगनमोहन को इस्तीफा सौंपा, कल गवर्नर को दी जा सकती है नए मंत्रियों की लिस्ट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आंध्र प्रदेश में 2024 विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा फेरबदल हुआ है। राज्य की पूरी कैबिनेट ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया। 24 मंत्रियों ने अपना इस्तीफा CM जगन मोहन रेड्डी को सौंपा है। जगन मोहन पूरी कैबिनेट को बदलने की तैयारी कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, नए मंत्रिमंडल में केवल एक या दो पुराने चेहरों को ही जगह दी जाएगी।

इस बदलाव की पूरी संभावना थी, क्योंकि 2019 के चुनाव में भारी जीत के तुरंत बाद जगन रेड्डी ने ऐलान किया था कि वे अपने कार्यकाल के आधे समय में ही पूरी तरह से नई टीम का चुनाव करेंगे। मंत्रिमंडल में यह फेरबदल पिछले साल दिसंबर में ही होना था, लेकिन कोरोना की वजह से इसे टालना पड़ा।

9 अप्रैल को नए मंत्रिमंडल की शपथ संभव
मुख्यमंत्री जगन ने कल शाम राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात की और उन्हें मंत्रिमंडल में होने वाले बदलाव की जानकारी दी। संभावना है कि वे गुरुवार को फिर राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और नए मंत्रियों की लिस्ट सौपेंगे। ये मंत्री 9 अप्रैल को शपथ ले सकते हैं।

26 नए जिलों से मंत्रियों का चुनाव
सूत्रों के मुताबिक, नए मंत्रिमंडल में 26 नए जिलों में से हर एक से मंत्री बनाए जा सकते हैं। इस मामले में हर जाति, क्षेत्र, धर्म और महिला पुरुष के लोगों को जगह दी जाएगी। जैसा संतुलन जून 2019 में जगन मोहन ने मुख्यमंत्री के तौर पर कार्यभार संभालने के दौरान रखा था।

जगन मोहन ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, कापू और मुस्लिम समुदाय से कुल 5 डिप्टी CM चुने थे। कैबिनेट में तीन महिलाएं शामिल की गई थीं। इनमें गृह मंत्री एम सुचरिता दलित समुदाय की से थी। ऐसा ही समीकरण फिर से बनाया जा सकता है।

पार्टी में नई जिम्मेदारी संभालेंगे
एक मंत्री ने कहा कि मंत्रियों को हटाए जाने का मतलब खराब प्रदर्शन नहीं है। मंत्रियों को पता है कि उनमें से ज्यादातर को नए कैबिनेट में जगह नहीं मिलेगी। उन्हें पार्टी की भूमिका दिए जाने की संभावना है। मंत्री के तौर पर उन्होंने जो तालमेल विकसित किया है, उसका इस्तेमाल जिलों के बीच में कोआर्डिनेशन के लिए जरूरी होगा।

admin
Author: admin

और पढ़ें