india

पूर्व CM का शिवराज को पत्र: MP शिक्षक भर्ती के ओबीसी अभ्यार्थियों के समर्थन में कमलनाथ, नियुक्ति देने की मांग

विस्तार

मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं आदिम जाति कल्याण विभाग की शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 में चयनित ओबीसी के अभ्यार्थियों के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। कमलनाथ ने शिवराज से ओबीसी के अभ्यार्थियों को नियुक्ति देने की मांग की है।

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने पत्र में लिखा कि स्कूल शिक्षा और आदिम जाति कल्याण विभाग में 30 हजार शिक्षकों की भर्ती परीक्षा 2018 में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद दस्तावेज सत्यापन और कोरोना के कारण भर्ती में देरी हुई। कमलनाथ ने लिखा कि इसी परीक्षा के कुछ विषयों में चयनित उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों के पदा पर अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यार्थियों की नियुक्ति नहीं हो सकी। इस संबंध में ओबीसी के प्रतिनिधि मण्डल ने मुझसे मुलाकात कर ज्ञापन दिया। जिसके अनुसार शिक्षकों की नियुक्तियों में एक बड़ी विसंगति यह है कि कुछ विषयों के चयनित अभ्यार्थियों को नियुक्ति में अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण के स्थान पर 14 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के शेष पदों पर नियुक्ति को स्थगित रखा गया है। अभ्यार्थियों की तरफ से बताया गया कि 11 अन्य विषयों में अन्य पिछड़ा वर्ग के चयनित करीब 1400 अभ्यर्थियों को नियुक्ति आदेश जारी नहीं किए गए है।

Related Articles

Back to top button