Search
Close this search box.

Uttarakhand Breaking News Today LIVE : मादा गुलदार से बिछड़ा शावक, राजाजी की टीम ने किया रेस्क्यू

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

उत्‍तराखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री हरीश रावत मंगलवार को अपने देहरादून आवास पर मौन उपवास पर रहे। वहीं आज भी पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़त दर्ज की गई है। इसके साथ ही पांचवीं विधानसभा के पहले सत्र की शुरुआत भी आज हो गई। यह सत्र आगामी तीन दिन तक देहरादून के विधानसभा भवन में आयोजित किया जाएगा।

मादा गुलदार से बिछड़ा शावक, राजाजी की टीम ने किया रेस्क्यू
राजाजी पार्क की मोतीचूर रेंज में सावक अपनी मां से बिछड़ गया, जिसे पार्क की टीम ने रेस्क्यू किया है। बसन्ती माता मंदिर से सटे गंगा तटीय इस क्षेत्र में गश्त के दौरान वन कर्मियों ने इसे अकेला पाया। वन कर्मियों ने इसकी सूचना तत्काल मोतीचूर स्थित कंट्रोल रूम को दी। उन्हें उम्मीद थी कि कुछ समय बाद इसकी मां इसे ले जाएगी। इसको लेकर रेंज स्तर पर कई लोगों की टीम को रात भर मानिटरिंग के निर्देश जारी किए गए। वन कर्मियों द्वारा रात भर इसकी निगरानी की गई, मगर उसके बावजूद भी सुबह तक इसकी मां की आहट कहीं आस-पास तक नजर नहीं आई।

admin
Author: admin

और पढ़ें