Search
Close this search box.

Twitter Talks: स्वरा भास्कर की बधाई पर बोले सांसद राघव चड्ढा, ‘अब मुझे डांस फ्लोर पर…’

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं। अब स्वरा  अपने एक ट्वीट की वजह से फिर लाइमलाइट में आ गई हैं। हम सभी जानते हैं कि स्वरा भास्कर आम आदमी पार्टी को सपोर्ट करती हैं और यहां के सासंद और विधायक स्वरा के दोस्त भी हैं। इन्ही में से एक हैं राघव चड्ढा। हाल ही में जब स्वरा ने राघव चड्ढा को उनके सांसद बनने पर बधाई दी तो राघव ने स्वरा को बेहद मजेदार जवाब दिया है, जो वायरल हो रहा है

स्वरा का बधाई देने का अनोखा अंदाज 
बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने आम आदमी पार्टी के सदस्य राघव चड्ढा को उनके राज्यसभा नामांकन के लिए ट्विटर पर मजाकिया अंदाज में बधाई दी। स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीट में राघव से पूछा कि, “क्या राघव चड्ढा आपको अब राघव चड्ढा जी कहकर बुलाना होगा?…क्या हम अभी भी आपको दिवाली पार्टियों में डांस फ्लोर पर डांस करने के लिए मजबूर कर सकते हैं? आपको बहुत बधाई चड्ढा जी।”

admin
Author: admin

और पढ़ें