Search
Close this search box.

डोभाल की चीनी विदेश मंत्री को दो टूक: सीमाई क्षेत्र से सेना हटाना पहली शर्त, तभी आगे बढ़ सकते हैं दोनों देशों के रिश्ते

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

विस्तार

चीन के विदेश मंत्री वांग यी को शुक्रवार को एनएसए अजित डोभाल ने साफ कहा कि लद्दाख के बाकी इलाकों से भी सेना तुरंत हटाई जाए, इसके बगैर द्विपक्षीय रिश्ते सामान्य नहीं हो सकेंगे। सीमा पर शांति बहाली से ही परस्पर विश्वास बढ़ेगा।मौजूदा स्थिति दोनों देशों के हित में नहीं है। चीन विदेश मंत्री यी ने हैदराबाद हाउस में विदेश मंत्री जयशंकर के साथ भी पहले व्यक्तिगत व फिर प्रतिनिधि स्तरीय वार्ता की।

वार्ता से जुड़े सूत्रों ने बताया कि डोभाल ने यी से कहा कि कूटनीतिक व सैन्य स्तर पर सकारात्मक बातचीत रिश्तों को सामान्य बनाने की पूर्व शर्त है। यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि किसी भी कार्रवाई से दोनों देशों की सुरक्षा का हनन नहीं हो। इस दिशा में प्रयास करना होंगे। साथ ही जितनी जल्दी हो बकाया मसलों को हल किया जाना चाहिए।  सूत्रों के अनुसार चीनी पक्ष ने एनएसए डोभाल को चीन यात्रा को न्योता दिया तो उन्होंने सकारात्मक जवाब देते हुए कहा कि वह चीन यात्रा कर सकते हैं बशर्ते तात्कालिक मुद्दों को सफलातपूर्वक सुलझा लिया जाए।

admin
Author: admin

और पढ़ें